Home > News Window > Bharat Bandh: क्या रहेगा आज बंद , कौन कौन समर्थन मे , इन 10 प्वाइंट में जाने जरूरी बातें...

Bharat Bandh: क्या रहेगा आज बंद , कौन कौन समर्थन मे , इन 10 प्वाइंट में जाने जरूरी बातें...

Bharat Bandh: क्या रहेगा आज बंद  , कौन कौन समर्थन मे , इन 10 प्वाइंट में जाने जरूरी बातें...
X

फाइल photo

मुंबई: केंद्र सरकार के तरफ से पास किए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डरों पर पिछले 12 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आज यानी की मंगलवार को 'भारत बंद' का ऐलान किया है. यह भारत बंद आज सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक रहेगा, लेकिन महाराष्ट्र और ओडिशा में सुबह से ही भारत बंद का असर देखने को मिल रहा है. तो कहीं जगहों पर ट्रेनों को भी रोका गया है.

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस, NCP, सपा, और आम आदमी समेत 18 से भी ज्यादा विपक्षी दलों ने किसानों के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ी है. तो वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को किसानों के बीच पहुंचे थे. तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी सड़कों पर उतरें. उधर, सरकार ने घोषणा पत्रों का जिक्र कर विपक्ष को घेरा हुआ है.

1. किसी को मजबूर न करें: भारत बंद का ऐलान करते हुए किसान नेता बलबीर सिंह ने मीडिया से बात चीत करते हुए कहा था कि 'चक्का जाम सुबह 11:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक रहेगा. इस दौरान आपातकालीन सेवाओं की अनुमति दी जाएगी. बंद में शामिल होने के लिए किसी को मजबूर नहीं किया जाएगा.' उन्होंने आगे कहा कि 'राजनीतिक दलों के लोग हमारे मंच पर नहीं होंगे. उधर, देर शाम हरियाणा के किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर कृषि कानूनों के प्रति समर्थन जताया.'

किसानों के बीच केजरीवाल: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार सुबह कई मंत्रियों के साथ सिंघु सीमा पर धरना दे रहें किसानों से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि 'केंद्र ने हमसे स्टेडियम को जेल बनाने को कहा था, हमने नामंजूर कर दिया. उन्होंने केंद्र को जमकर कोसा.'

2. क्या रहेगा बंद

-कैब-टैक्सी चालक बंद रहेंगे, इससे पूरे दिल्ली NCR में कैब सेवाएं प्रभावित रहेंगी.

-मंडी समितियां बंद रहेंगी, फल-सब्जी की आपूर्ति प्रभावित होने के आसार.

-दूध समेत कई जरूरी सामानों के वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ सकता है.

-दिल्ली के लिए नोएडा से रोडवेज बसें नहीं चलेंगी, यात्रियों को हो सकती है परेशानी.

3. बाजार खुले रहेंगे

-व्यापारियों के संगठन 'कैट' ने कहा कि दिल्ली समेत पूरे देश में बाजार खुले रहेंगे.

-ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने कहा कि परिवहन सेवाएं सामान्य तौर पर चलेंगी

तमाम ऑटो यूनियन का बंद को समर्थन, लेकिन सेवाएं जारी रहेंगी, मेट्रो-बस सेवा पर असर नहीं

-अस्पताल खुले रहेंगे, वहां जाने से नहीं रोका जाएगा.

4. सिर्फ इन्हें अनुमति

बता दें कि सिर्फ एंबुलेंस, दमकल विभाग समेत इमरजेंसी सेवाओं में लगे वाहनों को आवाजाही की अनुमति दी जाएगी. किसी शादी समारोह में आवाजाही पर रोक नहीं होगी. मेडिकल की दुकानें भी खुली रहेंगी. पुलिस का कहना है कि 'किसी को रोका तो ठीक नहीं'

सतर्कता: राज्य सरकारें शांति सुनिश्चित करें: केंद्र

खबरों की मानें तो केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए तीन बिदुओं पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. पहला- भारत बंद के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हो ताकि शांति बनी रहे. दूसरा- कोरोना संबंधी निर्देशों की अवहेलना न हो और साथ ही सामाजिक दूरी भी बनी रहे. तीसरा- किसी तरह गड़बड़ी पर निपटा जाएगा.

6. किन-किन पार्टियों का मिला है समर्थन

कांग्रेस, एनसीपी, वामदल, शिवसेना, सपा, अकाली दल, राजद समेत 18 से ज्यादा विपक्षी दलों ने भारत बंद को समर्थन दिया है. इनके अलावा 10 केंद्रीय ट्ररेड यूनियन ने नैतिक समर्थन दिया है. साथ ही, रेलकर्मियों के संगठन बैंक यूनि.न, व्यापारियों की कई संस्थाएं दिल्ली-NCR में मंडी समितियां, वकीलों के कुछ संगठन, खाप पंचायतों ने समर्थन दिया है.

7. सख्ती: जबरन रोका तो खैर नहीं

दिल्ली और उत्तर प्रदेश की पुलिस ने साफ कर दिया है कि लोगों की आवाजाही रोकने तथा जबरन दुकानें बंद करवाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इतना ही नहीं यूपी के DJP ने अपने निर्देश जारी करते हुए कहा कि 'अराजक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाए और ऐसी व्यवस्था बनाई जाए ताकि मारपीट न होने पाए.'

8. सांसत: दिल्ली-NCR के तमाम रास्ते बंद

सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर, टिकरी, झरोदा, लामपुर, औचंदी, चिल्ला बॉर्डर और प्याऊ मनियारी, सफियाबाद से आने वाले रास्ते बंद है. किसानों ने इन सभी बॉर्डरों को घेर रखा है. जरूरत पड़ने पर डीएनडी- कालिंदी कुंज का ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा.

9. भारत बंद को लेकर सुरक्षा कड़ी

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 100 से भी ज्यादा टीमें पुलिस ने तैनात की है. दिल्ली पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में पहले से तैनात सुरक्षाकर्मियों के अलावा 100 अतिरिक्त कंपनी पुलिस फोर्स के साथ 100 टीमें बनाई गई हैं, जो विभिन्न इलाकों में गश्त करेंगी. हर एक टीम की अगुवाई एसीपी स्तर के अफसर करेंगे.

10. हवाई यात्रियों को छूट

बता दें कि एयर इंडिया ने सोमवार को कहा कि 'अगर कोई हवाई यात्री भारत बंद की वजह से हवाई अड्डे तक नहीं पहुंच पाता है तो उसे 'नो शो' चार्ज नहीं देना होगा. साथ ही कंफर्म टिकट होने पर किसी दूसरे दिन किसी भी हवाई अड्डे से सफर करने की छूट दी जाएगी.

Updated : 8 Dec 2020 10:55 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top