Home > News Window > भागवत ने कहा- CAA से किसी को खतरा नहीं, तो ओवैसी बोले- हम बच्चे नहीं

भागवत ने कहा- CAA से किसी को खतरा नहीं, तो ओवैसी बोले- हम बच्चे नहीं

भागवत ने कहा- CAA से किसी को खतरा नहीं, तो ओवैसी बोले- हम बच्चे नहीं
X

फाइल photo

हैदराबाद/नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहा है कि इस कानून से किसी को खतरा नहीं है. देश में मुस्लिम समुदाय को भ्रमित करने की साजिश की गई है. उनके इस बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा कि हमलोग बच्चे नहीं हैं कि हमें कोई 'भटका' दे.

बीजेपी ने यह नहीं बताया कि एक साथ CAA+NRC का मतलब क्या है? अगर यह सिर्फ मुस्लिमों के लिए नहीं है तो सभी कानून से धर्म शब्द हटा दे. जान लीजिए हम लोग बार-बार प्रदर्शन करते रहेंगे, जबतक कानून में हमें खुद को भारतीय साबित करने की बात रहेगी. हम उस तरह के सभी कानून का विरोध करेंगे, जिसमें लोगों की नागरिकता धर्म के आधार पर तय की जाएगी. वहीं बिहार चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और आरजेडी पर हमला करते हुए ओवैसी ने कहा, 'मैं कांग्रेस, आरजेडी और उनके क्लोन से भी यह स्पष्ट कर दूं कि सीएए के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान आपकी चुप्पी लोग भूलेंगे नहीं।

Updated : 25 Oct 2020 11:24 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top