Home > News Window > BCCI अध्‍यक्ष सौरव गांगुली की तबियत फिर खराब,अस्‍पताल में एडमिट

BCCI अध्‍यक्ष सौरव गांगुली की तबियत फिर खराब,अस्‍पताल में एडमिट

BCCI अध्‍यक्ष सौरव गांगुली की तबियत फिर खराब,अस्‍पताल में एडमिट
X

नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्‍यक्ष और पूर्व भारतीय कप्‍तान सौरव गांगुली की फिर से तबियत बिगड़ गई है और उन्‍हें बुधवार को अपोलो अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया. बीते दिनों भी हल्‍का दिल का दौरा पड़ने के कारण भी वह कुछ दिन अस्‍पताल में भर्ती थे. 2 जनवरी को सीने में दर्द के बाद उन्‍हें कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

जहां वह करीब 5 दिन रहे और 7 जनवरी को उन्‍हें छुट्टी दी गई थी और खबरें आई थी कि छुट्टी मिलने के बाद वह घर पर ही डॉक्‍टर्स की निगरानी में रहेंगे.पिछली बार जिम में वर्कआउट करते हुए हार्ट अटैक आया था और एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ा. बीसीसीआई अध्‍यक्ष को एक स्टेंट लगाया गया था. पिछली बार जिस अस्पताल में गांगुली भर्ती थे, वहां के डॉक्टरों ने बताया था कि गांगुली की तीन धमनियों में ब्लॉकेज पाया गया. इनमें से एक धमनी 90 फीसदी तक ब्लॉक थी।

Updated : 27 Jan 2021 10:49 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top