Home > News Window > दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल में ऑक्सिजन की कमी से 8 मरीजों की मौत, डॉक्टर भी शामिल

दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल में ऑक्सिजन की कमी से 8 मरीजों की मौत, डॉक्टर भी शामिल

दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल में ऑक्सिजन की कमी से 8 मरीजों की मौत, डॉक्टर भी शामिल
X

नई दिल्ली: दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 8 मरीजों की मौत हो गई. इनमें बत्रा अस्पताल के गैस्ट्रो विभाग के डॉक्टर आरके हिमथानी भी शामिल हैं. 8 मरीजों की मौतों पर हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है। हाई कोर्ट ने केंद्र को निर्देश दिया की वह दिल्ली को तुरंत 490 एमटी oxygen दिलवाए आज ही।

हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अगर हमारे आदेश का पालन नहीं हुआ तो हम अवमानना की कार्यवाही शुरू कर सकते हैं। हाई कोर्ट ने केंद्र से कहा कि आप क्या चाहते हैं कि हम लोगों को सिर्फ इसलिए मरने दें कि ऑक्सिजन नहीं है।

पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है की जिन राज्यों में बीजेपी की सत्ता नहीं है खासकर उन राज्यों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है यही वजह है की अब अदालत ने इस मामले में केंद्र को फटकार लगाईं है. दिल्ली के हालात काफी बिगड़ते जा रहे है लोगो की जान बचा पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है.अगर दिल्ली की जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन नहीं मिलती है तो दिल्ली की सड़को पर लाशें बिछी हुई दिखाई देगी.

Updated : 1 May 2021 4:59 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top