Home > News Window > ममता के भतीजे ने त्रिवेदी को फटकारा,TMC में आपको घुटन होती थी,BJP में ICU में चले जाओगे

ममता के भतीजे ने त्रिवेदी को फटकारा,TMC में आपको घुटन होती थी,BJP में ICU में चले जाओगे

ममता के भतीजे ने त्रिवेदी को फटकारा,TMC में आपको घुटन होती थी,BJP में ICU में चले जाओगे
X

फाइल photo

कोलकाता। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो रही है.दक्षिण 24 परगना जिला के कुलपी में आयोजित जनसभा के दौरान सांसद व तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने भाजपा नेताओं पर ही नहीं, बल्कि राज्यसभा से इस्तीफा देने वाले तृणमूल के दिग्गज नेता दिनेश त्रिवेदी पर भी जमकर हमला बोला.अभिषेक बनर्जी ने दिनेश त्रिवेदी का नाम लिये बगैर कहा कि वह कहते हैं कि तृणमूल कांग्रेस में उन्हें घुटन हो रही थी.

यदि वह BJP में शामिल हो जाते हैं, तो वे (दिनेश त्रिवेदी) आइसीयू में चले जायेंगे. तृणमूल नेता ने एक बार फिर अमित शाह, कैलाश विजयवर्गीय समेत भाजपा के केंद्रीय नेताओं को 'बाहरी' करार दिया. अभिषेक ने कहा कि जो लोग कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस व पश्चिम बंगाल के बारे में ठीक से नहीं जानते हैं, वे राज्य पर कब्जा करने की बात कहते हैं. इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है।

Updated : 2021-02-14T12:55:24+05:30
Tags:    
Next Story
Share it
Top