Home > News Window > कल से नाइट कर्फ्यू, पब और होटल पर बैन, बस ये जरूरी दुकानें खुलेंगी

कल से नाइट कर्फ्यू, पब और होटल पर बैन, बस ये जरूरी दुकानें खुलेंगी

कल से नाइट कर्फ्यू, पब और होटल पर बैन, बस ये जरूरी दुकानें खुलेंगी
X

मुंबई। महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि 28 मार्च की रात 10 या 11 बजे नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है. अब बीएमसी चार या पांच केस मिलने पर पूरी सोसायटी सील कर सकती है. हम बहुमंजिला इमारतों में झुग्गी-झोपड़ियों और चॉल की तुलना में ज्यादा केस देख रहे हैं. नाइट कर्फ्यू के दौरान पब और होटल बंद रहेंगे. सिर्फ अतिआवश्यक चीजों की दुकानें ही खुलेंगी.इससे पहले शुक्रवार को संक्रमण के हालात को देखते हुए मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पूरे प्रदेश में 28 मार्च से नाइट कर्फ्यू घोषित कर दिया है. राज्य में शुक्रवार को 36,902 नए केस सामने आए हैं.

जबकि इस दौरान 112 कोरोना संक्रमितों ने जान गवां दी. वहीं, 17,019 कोरोना मरीज स्‍वस्‍थ होकर घर भी लौटे हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 26,37,735 मामले हो गए हैं. अभी तक 23,00,056 लोग महामारी को मात दे चुके हैं और अभी 2,82,451 एक्टिव केस हैं. हालांकि 53,907 मरीजों की जान भी जा चुकी है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के हालात भी काफी डराने वाले हैं. यहां एक दिन में कोरोना के 5513 नए केस सामने आए. जिसके साथ ही मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 3,85,628 हो गई है।

Updated : 27 March 2021 1:10 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top