Home > News Window > बिहार में का बा, आज से हाई वोल्टेज चुनावी प्रचार, योगी-ओवैसी की एंट्री

बिहार में का बा, आज से हाई वोल्टेज चुनावी प्रचार, योगी-ओवैसी की एंट्री

बिहार में का बा, आज से हाई वोल्टेज चुनावी प्रचार, योगी-ओवैसी की एंट्री
X

फाइल photo

पटना। विधानसभा चुनाव में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है. पार्टियों ने अपने स्टार प्रचारकों के मैदान में उतारना शुरू कर दिया है और अपने दिग्गज नेताओं के साथ हाई वोल्टेज प्रचार कर रही है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी बिहार के चुनावी रण में उतरने जा रहे हैं.बिहार चुनाव में पहले चरण का मतदान होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गया है और राजनीतिक पार्टियों ने अपने पक्ष में वोटरों को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

नेताओं का ताबड़तोड़ रैलियां भी हो रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के दो दिग्गज नेता वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी बिहार में जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं. सीएम योगी मंगलवार को रामगढ़ में तो वहीं रक्षामंत्री बुधवार को चैनपुर विधानसभा क्षेत्र जनसभा को संबोधित करेंगे. 21 अक्तूबर को चैनपुर में जनतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव एवं भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण पहुंचेंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं 23 अक्तूबर को भभुआ में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती एवं रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जनसभा को संबोधित करेंगे. 24 अक्टूबर को ओवैसी पहुंचेंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे।

Updated : 20 Oct 2020 4:00 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top