Home > News Window > आँखों मे दो बूंद डालते ही तुरंत कोरोना का इलाज,अजीब दावा, दवाई के लिए लोगों की भारी भीड़, ICMR करेगा दवा की जांच

आँखों मे दो बूंद डालते ही तुरंत कोरोना का इलाज,अजीब दावा, दवाई के लिए लोगों की भारी भीड़, ICMR करेगा दवा की जांच

आँखों मे दो बूंद डालते ही तुरंत कोरोना का इलाज,अजीब दावा, दवाई के लिए लोगों की भारी भीड़, ICMR करेगा दवा की जांच
X

मुंबई: कोरोना की दूसरी लहर ने हर तरफ तबाही मचा रखी है. कहीं दवा की कमी तो कहीं ऑक्सीजन की कमी। हर जगह कोरोना पर काबू पाने के लिए ऑक्सीजन और दवा के लिए लंबी कतारें हैं। लेकिन हैदराबाद के नाल्लोर जिले के कृष्णापट्टनम में एक वैद्य ने ऑक्सीजन के स्तर को बढ़ाने और कोरोना को ठीक करने के लिए एक दवा बनाने का दावा किया है. डॉक्टर का नाम आनंदय्या है। खास बात यह है कि इस दवा के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता है । इसे कोरोना की रामबाण दवा भी कहा जा रहा है।

यह दवा कोरोना ग्रस्तों का ऑक्सीजन लेवल बढ़ा रही है और मरीज ठीक भी हो रहे है ऐसा दावा किया जा रहा है जिसके चलते पड़ोसी राज्यों के लोग भी दवा लेने के लिए आ रहे हैं। कहा जाता है कि इस दवा की 2 बूंद आंख में डालने से शरीर में ऑक्सीजन का स्तर 83 से बढ़कर 95 हो जाता है।


दवाई की बढ़ती मांग को देखते हुए पुलिस ने दवाओं का वितरण बंद कर दिया है और उचित परीक्षण के बाद दवाओं का वितरण किया जायगा ऐसा पुलिस ने कहा है। इस संबंध में लोकायुक्त के पास भी शिकायत की गई है। अभी तक इस दवा को लेने के बाद किसी भी मरीज ने शिकायत नहीं की है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने कहा, 'हम ड्रग्स के इस्तेमाल को बढ़ावा देने पर विचार कर रहे हैं। इसके लिए अधिकारियों को दवा वितरण व अन्य मामलों का अध्ययन कर उचित कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.केंद्र सरकार की भी इस दवाई को लेकर नजर बनी हुई है अगर वाकई मे दवाई कारगर है तो इस दवाई को लेकर अच्छा निर्णय भी लिया जा सकता है।

हैदराबाद कलेक्टर ने की बिक्री पर रोक लगाकर लैब मे भेज दिया है। अब इस दवाई मे क्या है कैसे बनाई गई है उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा।

कोरोना के इस काल मे हर कोई इसी उम्मीद मे है कि किसी तरह कोरोना से छुटकारा मिले जिसके चलते कोरोना के इलाज के नाम पर झूटी दवाइया देने वाले कई लोगों पर भी कारवाही हुई है ऐसे मे अब नेल्लोर के इस आयुर्वेदिक दवा का दावा कितना सच है इसका जवाब तो स्वास्थ्य मंत्रालय ही दे सकता है।

( इस दवा को लेकर हम कोई दावा नहीं कर रहे है क्योंकि हमने इसकी सत्यापिता नहीं की है )

Updated : 22 May 2021 1:30 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top