Home > News Window > Aus vs Ind:BJP नेता बाबुल सुप्रियो के ट्वीट पर हनुमा बोले,बिहारी नहीं विहारी

Aus vs Ind:BJP नेता बाबुल सुप्रियो के ट्वीट पर हनुमा बोले,बिहारी नहीं विहारी

Aus vs Ind:BJP नेता बाबुल सुप्रियो के ट्वीट पर हनुमा बोले,बिहारी नहीं विहारी
X

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच काफी रोमांचक रहा। हालांकि ये मैच ड्रॉ हो गया पर भारत के लिए ये भी जश्न के पल से कम नहीं था। पांचवे विकेट लिए हनुमा विहारी और आर अश्विन क्रीज पर अंगद के पांव जैसे जम गए थे और मैच ड्रॉ करवा लिया था। भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो ने हनुमा विहारी की बेहद धीमी पारी की आलोचना की थी। हनुमा विहारी ने अब इसका जवाब दिया है।

बाबुल सुप्रियों ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 7 रन बनाने के लिए हनुमा विहारी ने 109 गेंदें खेली हैं। हनुमा विहारी ने ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए ना केवल भारत के लिए किसी भी संभावना को मार दिया है, बल्कि क्रिकेट की भी हत्या कर दी है। मैं जानता हूं कि मुझे क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं पता है।

अंग्रेजी में लिखे गए इस ट्वीट में हनुमा विहारी की जगह बाबुल सुप्रियो ने बिहारी लिख दिया था। जिस पर हनुमा विहारी ने रिप्लाई करके उसको ठीक किया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इस ट्वीट को 2021 का सबसे अच्छा ट्वीट करार दिया। यूजर्स ने इसको लेकर तरह-तरह के मीम्स और मजाकिया ट्वीट भी किए हैं।

Updated : 13 Jan 2021 1:38 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top