Maharashtra औरंगाबाद या संभाजी नगर माहौल गरमाया,बोर्ड के पास पुलिस का कड़ा पहरा
X
औरंगाबाद। शिवसेना की ओर से महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर संभाजी नगर करने पर अब धीरे-धीरे मामला गरमाता जा रहा है। मंगलवार को माहौल गरमाता देख औरंगाबाद रेलवे स्टेशन और आसपास के लगे औरंगाबाद बोर्ड के आसपास पुलिस का कड़ा बंदोबस्त कर दिया है, ताकि किसी तरह का कोई मामला बिगड़ न जाए।
गौरतलब है कि एक तरफ जहां शिवसेना नाम बदलना चाहती है, वहीं कांग्रेस-एनसीपी ने इसका कड़ा विरोध किया है। कांग्रेस ने तो शिवसेना को नसीहत दे दी है कि वह कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के आधार पर ही सरकार के सारे फैसले करे और जो भी निर्णय हों वो सभी दलों की सहमति से हों।
शिवसेना लंबे वक्त से औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर करने की मांग करती रही है। ये मांग उस वक्त भी की गई थी, जब शिवसेना बीजेपी के साथ गठबंधन सरकार का हिस्सा थी। कुछ महीनों पहले महाराष्ट्र सरकार के प्रशासन ने उद्धव सरकार को इस संबंध में एक औपचारिक प्रस्ताव भेजा है। उद्धव के नेतृत्व वाली इस सरकार में कांग्रेस सहयोगी दल के रूप में शामिल है।