Home > News Window > ​आशीष देशमुख ने खोया मानसिक संतुलन; इलाज की जरूरत : अतुल लोंढे

​आशीष देशमुख ने खोया मानसिक संतुलन; इलाज की जरूरत : अतुल लोंढे

​जनता द्वारा नकारे जाने पर, देशमुख को प्रचार के लिए बकबक करने की आदत है।

​आशीष देशमुख ने खोया मानसिक संतुलन; इलाज की जरूरत : अतुल लोंढे
X

स्पेशल डेस्क मैक्स महाराष्ट्र /मुंबई-​ ​आशीष देशमुख अक्सर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले पर बेबुनियाद आरोप लगाते रहते हैं।महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा है कि देशमुख के बयानों को देखकर लगता है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और उन्हें अच्छे इलाज की जरूरत है। मेरी सलाह है कि उन्हें जल्द से जल्द अपना इलाज कराना चाहिए।

इस संबंध में आगे बोलते हुए अतुल लोंढे ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अलग-अलग विचार होना स्वाभाविक है। कांग्रेस लोकतंत्र में विश्वास रखने वाली पार्टी है। यदि किसी को भी अपनी अलग राय व्यक्त करनी है तो उसे पार्टी के मंच पर उठाना चाहिए। लेकिन आशीष देशमुख जान-बूझकर मीडिया में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बारे में बयान देकर माहौल खराब कर रहे हैं।राज्य में खोका की भाषा का इस्तेमाल किसके लिए किया गया है , यह सभी जानते हैं। साथ ही आशीष देशमुख जिसे धनी बता रहे हैं, इसके बारे में भी सबको जानकारी है ।

अतुल लोंढे ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की चेतावनी के बावजूद आशीष देशमुख के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया है। देशमुख को जनता ने नकार दिया है। वे राज्य में पार्टी को मजबूत करने के किसी काम में अपना योगदान नहीं दे रहे हैं । इसलिए अपना वजूद दिखाने के लिए मीडिया के सामने पार्टी विरोधी बयान देकर ध्यान आकर्षित करने की जद्दोजहद कर रहे हैं। लोंढे ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता देशमुख के भविष्य को लेकर जल्द ही योग्य और सही फैसला लेंगे।

Updated : 4 April 2023 7:40 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top