Home > News Window > आर्यन को होगी बेल या रहेंगे जेल,आज होगा फैसला

आर्यन को होगी बेल या रहेंगे जेल,आज होगा फैसला

आर्यन को होगी बेल या रहेंगे जेल,आज होगा फैसला
X

मुंबई : क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की आज यानी बुधवार के दिन एक बार फिर ड्रग्स मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई होगी, कल यानि मंगलवार के दिन कोर्ट के कामकाज का वक्त खत्म होने की वजह से सुनवाई पूरी नही हो सकी, 27 अक्टूबर यानी आज बुधवार को दोपहर 2:30 से सुनवाई शुरू होगी, आर्यन खान की ओर से पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी पेश हुए है और इस मामले की सुनवाई जस्टिस नितिन साम्ब्रे कर रहे है । आज पुख्ता हो जाएगा की आर्यन को बेल मिलेगी या फिर रहना होगा जेल में।

20 अक्टूबर को एनडीपीएस की विशेष अदालत ने आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, इसके साथ मॉडल मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट की भी जमानत कोर्ट ने खारिज कर दी थी, उसके बाद आर्यन के वकील ने जमानत के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया गया ।

आर्यन खान को कुल 23 दिन ज्यादा हो चुके जेल में बंद हुए । इसी महीने 21 अक्टूबर को शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन से मुंबई के ऑर्थर जेल में मिले थे ।

इसके पहले आर्यन खान को जेल में 4500 रुपये का मनी आर्डर भी मिला था, ताकि केंटीन से अपने पसंद का खाना खा सके ।

2 अक्टूबर को एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी की टीम सादे कपड़ो में मुंबई से गोवा की तरफ जा रही जहाज में एनसीबी की टीम ने छापा मारा था, आर्यन खान समेत कुल अन्य 8 लोगो को अपने हिरासत में लेने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया और नोरकोटिक्स कंट्रोल व्यूरो ( एनसीबी ) ने एनडीपीएस की विशेष अदालत में उन्हें पेश किया था, बता दे कि आर्यन खान की लागातर चार बार जमानत याचिका खारिज होने के बाद वकील की टीम ने बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया किया । आज फिर एक बार जमानत पर सुनवाई होगी ।

एनसीबी ने अब तक इस मामले में कुल 20 लोगो को गिरफ्तार कर चुकी है, हालही में ऐक्ट्रेस अनन्या पांडेय से एनसीबी ने इस मामले में दो बार पूछताछ कर चुकी है, ड्रग्स मामले जुडी चैट मिलने से अनन्या से पूछताछ की गई थी । आर्यन के साथ अनन्या द्वारा किया गया ड्रग्स चैट सामने आया था ।

माना जा रहा है कि एनसीबी के राडार पर कई और बॉलीवुड के बड़े सितारे और मॉडल्स है, जिनपर जल्द कारवाई की जा सकती है ।

Updated : 27 Oct 2021 12:02 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top