आर्यन खान को जेल होगी या बेल : आज हाई कोर्ट में फैसला'
X
मुंबई : मुंबई क्रूज ड्रग मामले में आज बॉम्बे हाई कोर्ट में आर्यन खान के जमानत पर होगी सुनवाई। आज की सुनवाई के बाद साफ हो जाएगा कि आर्यन आज रिहा होंगे या नहीं , या आर्यन को जेल में ही रहना होगा।
आर्यन खान की जमानत याचिका 20 अक्टूबर को मुंबई की एक विशेष एनडीपीएस अदालत ने खारिज कर दी थी और उनके वकील हाईकोर्ट पहुंचे थे। आर्यन खान के वकील सतीश मानेशिंदे ने जमानत अर्जी पर तुरंत सुनवाई की मांग की थी। हालांकि हाईकोर्ट ने साफ किया था कि इस मामले की सुनवाई 26 अक्टूबर को होगी यानि आज। और आज कन्फर्म होगा कि आर्यन को जेल होगी या बेल।
इस बीच मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच, सत्र न्यायालय ने एनसीबी जांच अधिकारी समीर वानखेड़े की याचिका को भी खारिज कर दिया है और राकांपा ने अब समीर वानखेड़े की आंतरिक जांच शुरू कर दी है.
अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक आए दिन एनसीबी पर नए-नए आरोप लगा रहे हैं और वह आज भी एक बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं.
यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि आज की हाई कोर्ट की सुनवाई में आर्यन खान के वकील क्या तर्क देते हैं और आर्यन की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए एनसीबी हाई कोर्ट के सामने क्या मुद्दे उठाएगा। आर्यन का भविष्य आज की सुनवाई पर निर्भर करेगा।