Home > News Window > वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद शरीर पर चिपक जाते हैं सिक्के और स्टील के बर्तन, नासिक के अरविन्द के दावों मे कितनी सच्चाई

वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद शरीर पर चिपक जाते हैं सिक्के और स्टील के बर्तन, नासिक के अरविन्द के दावों मे कितनी सच्चाई

वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद शरीर पर चिपक जाते हैं सिक्के और स्टील के बर्तन, नासिक के अरविन्द के दावों मे कितनी सच्चाई
X

मुंबई : महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां 71 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति ने कोरोना की दूसरी डोज़ लगवाने के बाद एक अजीब दावा किया है। दूसरी डोज़ लगवाने के बाद उनके शरीर में चुंबकीय शक्ति पैदा हो गई है। इस वजह से अब उनके शरीर पर स्टील के बर्तन बड़ी ही आसानी के साथ चिपक रहे हैं। बिल्कुल वैसे ही जैसे कोई चुम्बक लोहे की चीजों से चिपक जाता है।

नासिक के बुजुर्ग अरविंद जगन्नाथ सोनार ने कुछ दिनों पहले ही कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ लगवाई है। डोज लगवाने के बाद अरविंद सोनार के बेटे बताते हैं कि उन्होंने एक वीडियो देखा था जिसमें दिल्ली का कोई शख्स यह बता रहा था कि कोरोना की सेकंड डोज़ लेने के बाद उनके शरीर में चुंबकीय शक्ति पैदा हो गई है यह वीडियो देखकर मैंने भी अपने मम्मी पापा से कहा कि इसे एक बार ट्राई करके देखना चाहिए। जब हमने सिक्के, चम्मच,प्लेट जैसी चीजों को पापा के शरीर से लगाया तो वह सारी चीज उनके शरीर पर चिपक गई।

परिवार को लगा कि शरीर चिपचिपा होने के चलते ऐसा हो रहा होगा तो अरविन्द सोनार को नहलाया गया और उसके बाद जब शरीर से छीजे चिपकाई गई तो लोहे की चीजे आसानी से चिपक रही थी

आखिर अरविन्द के शरीर में इतनी बड़ी मात्रा में चुंबकीय शक्ति कैसे पैदा हुई है इसकी जांच के लिए डॉक्टरों की टीम अरविन्द से लगातार पूछताछ कर पता लगाने मे जुटी है क्योंकि वैक्सीन को लेकर लोगों मे कोई भ्रम पैदा न हो इसलिए इस चुंबकीय शक्ति का पता लगाना काफी जरूरी है।

वैक्सीन को लेकर शुरुआती दौर में अलग अलग भ्रम लोगो में पैदा थे लेकिन करोडो लोगो के वैक्सीन लेने के बाद सारे भ्रम दूर हो गए और अब इस तरह का अजीबो गरीब दावा वाकई में चौकाने वाला है.

नोट: ( चुम्बकीय शक्ति का दावा अरविंद जगन्नाथ सोनार ने किया है मैक्स महाराष्ट्र हिंदी इसका समर्थन कतई नहीं करता है अरविन्द की बातो में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा स्वास्थय विभाग की टीम कर सकती है )


Updated : 10 Jun 2021 4:51 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top