Home > News Window > अर्नब गोस्वामी हाजिर हों...CM पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में विधानसभा में पेश होने के लिए समन

अर्नब गोस्वामी हाजिर हों...CM पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में विधानसभा में पेश होने के लिए समन

अर्नब गोस्वामी हाजिर हों...CM पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में विधानसभा में पेश होने के लिए समन
X

मुंबई। CM पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में उद्धव ठाकरे व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में रिपब्लिक टीवी के एडिटर- इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को विधानसभा की विशेषाधिकार समिति के सामने बुधवार को पेश होने के लिए समन जारी किया गया है। शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने सितंबर 2020 में अर्नब के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव दाखिल किया था। अर्नब ने इसको सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानमंडल सचिवालय के सचिव द्वारा अर्नब को भेजे गए पत्र पर नाराजगी जताते हुए 15 दिनों के भीतर अपना जवाब देने को कहा था कि आप के खिलाफ क्यो न अदालत की अवमानना का मामला चलाया जाए।

अर्नब को इसके पहले भी समिति के सामने पेश होने के लिए 4 बार नोटिस जारी किया गया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए थे। नवंबर 2020 में भेजे एक नोटिस के जवाब में अर्नब ने कहा था कि उन्हें तय समय से सिर्फ 10 मिनट पहले यह नोटिस मिला है। इससे पहले जनवरी 2021 में शीतकालीन सत्र के दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ सरकार ने विधानसभा और विधान परिषद में एक प्रस्ताव पास किया था, जिसमें कहा गया था कि अर्नब मामले में सदन हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के किसी भी नोटिस का न तो संज्ञान लेगा और न ही इसका जवाब देगा। सदन में पेश प्रस्ताव में कहा गया था कि कोर्ट के किसी नोटिस का जवाब देने का मतलब होगा कि न्यायपालिका आगे विधायिका की निगरानी कर सकती है और यह संविधान के आधारभूत ढांचे के खिलाफ होगा।

Updated : 3 March 2021 7:25 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top