Home > News Window > अन्ना हजारे मतलब महाराष्ट्र का हास्यास्पद व्यक्तित्व,न कि महात्मा गांधी: भालचंद्र मुणगेकर

अन्ना हजारे मतलब महाराष्ट्र का हास्यास्पद व्यक्तित्व,न कि महात्मा गांधी: भालचंद्र मुणगेकर

अन्ना  हजारे मतलब महाराष्ट्र का हास्यास्पद व्यक्तित्व,न कि महात्मा गांधी: भालचंद्र मुणगेकर
X

मुंबई। कांग्रेस नेता पूर्व सांसद भालचंद्र मुणगेकर ने अन्ना हजारे को अविश्वसनीय और मेनेजेबल व्यक्ति बताया है। मुणगेकर ने कहा कि अन्ना हजारे महाराष्ट्र के हास्यास्पद व्यक्तित्व हैं, न कि महात्मा गांधी। अब यह साफ हो गया है कि अन्ना किसके इशारे पर काम करते हैं। अन्ना हजारे मोस्ट अनरिलायबल और मेनेजेबल व्यक्ति हैं। किसानों के समर्थन में अपना प्रस्तावित आंदोलन वापस लेने की घोषणा के बाद अन्ना हजारे आलोचना का पात्र बन गए हैं।

महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार के तीनों दलों ने अन्ना हजारे द्वारा आंदोलन वापस लिए जाने के बाद कई सवाल उठाए हैं। कांग्रेस से पहले शिवसेना भी अन्ना हजारे के आंदोलन वापस लेने के फैसले पर अपने मुखपत्र के जरिए उंगली उठा चुकी है। पार्टी ने कहा है कि कृषि कानूनों को लेकर अन्ना अपनी भूमिका साफ करें। वे बताएं कि किसान आंदोलन को लेकर क्या सोचते हैं।

Updated : 2 Feb 2021 8:08 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top