फिर एक बार ED के दफ्तर नहीं पहुचे अनिल देशमुख ! आखिर क्या है वजह !
X
मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख और उनके बेटे ऋषिकेश देशमुख नहीं पहुचे ED करे दफ्तर , दरअसल अनिल देशमुख और उनके बेटे ऋषिकेश को आज सुबह 11 बजे ED दफ्तर में हाजिर रहने के लिए कहा गया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट में अनिल देशमुख की अपील पर कल सुनवाई के चलते अनिल देशमुख आज ED के दफ्तर नहीं जा रहे है।
देशमुख पर मुंबई ऑर्केस्ट्रा बार के एक समूह से जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया है और इस मामले की ईडी द्वारा जांच की जा रही है. देशमुख ने सुप्रीम कोर्ट में किसी भी जबरदस्ती की कार्रवाई से बचने के लिए अर्जी दी है.
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की उस याचिका पर गिरफ्तारी से कोई संरक्षण नहीं दिया, जिसमें उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय ED द्वारा उनके खिलाफ दर्ज धन शोधन मामले में किसी भी कथित जबरदस्ती कार्रवाई से सुरक्षा की मांग की थी.
अनिल देशमुख को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED (प्रवर्तन निदेशालय) की ओर से तीसरा समन भेजा गया है लेकिन एक बार फिर अनिल देशमुख के ED के दफ्तर मे नहीं जाने से कई सारे सवाल उठ खड़े हो रहे है।