Home > News Window > महाराष्‍ट्र के किसानों से वापस ले ली गई 1 करोड़ की राशि,वजह ये है

महाराष्‍ट्र के किसानों से वापस ले ली गई 1 करोड़ की राशि,वजह ये है

महाराष्‍ट्र के किसानों से वापस ले ली गई 1 करोड़ की राशि,वजह ये है
X

फाइल photo

अलीबाग। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में प्रशासन ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए अयोग्य करार दिए गए 1,709 किसानों से एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि वापस ली है. तहसीलदार विशाल दाउडकर ने बताया कि इस योजना के लिए 1,04,552 किसानों का चयन लाभार्थियों के रूप में किया गया था और उनके बीच 3.32 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई थी.यह राशि किसानों के बैंक खातों में दी गई थी.

3,452 किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए अयोग्य पाए गए क्योंकि वह आयकर भी भर रहे थे. प्रशासन ने 1,709 किसानों से 1.73 करोड़ रुपये की राशि वापस ली है. वहीं बाकी अयोग्य किसानों से भी राशि वापस लेने की प्रक्रिया जारी है.प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत सरकार की ओर से देश के किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए 1 दिसंबर 2019 से आधार जरूरी हो गया है. इसके अलावा सरकार ने इस योजना की पुरानी व्यवस्था में भी कुछ बदलाव किए हैं. अब पीएम किसान सम्मान स्कीम का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके नाम पर खेत होगा.

यानी कि पहले की तरह पुश्तैनी जमीन में हिस्सेदारी रखने वालों को अब इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम मोदी सरकार की सबसे बड़ी किसान योजना है. इस योजना से अब तक 11 करोड़ 58 लाख किसान इस योजना से जुड़ चुके हैं. यह काफी लोकप्रिय स्कीम है. सरकार की ओर से देश के किसानों को हर साल 6000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।

Updated : 19 March 2021 5:31 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top