Home > News Window > कोरोना से दहल चुका है विश्‍व की महाशक्ति अमेरिका,सबसे ज्यादा गई जानें,भारत का ये हाल

कोरोना से दहल चुका है विश्‍व की महाशक्ति अमेरिका,सबसे ज्यादा गई जानें,भारत का ये हाल

कोरोना से दहल चुका है विश्‍व की महाशक्ति अमेरिका,सबसे ज्यादा गई जानें,भारत का ये हाल
X

नई दिल्‍ली। कोरोना महामारी से पूरी दुनिया में इस वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा भी अब 22 लाख के पार जा पहुंचा है। रॉयटर्स के आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में कोरोना संक्रमण में आने वालों की संख्‍या जहां 102301217 हो गई है वहीं इससे मरने वालों की संख्‍या 2211549 तक जा पहुंची है। 65657391 मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना से हुई मौतों के मामले में यदि टॉप-10 देशों की बात की जाए तो इसमें सबसे ऊपर अमेरिका है।

अमेरिका न सिर्फ मौतों के मामले में ही सबसे ऊपर है बल्कि काफी लंबे समय से संक्रमण के मामले में भी अमेरिका विश्‍व के देशों में सबसे ऊपर बना हुआ है। यहां पर इसके अब तक 25,995,475 मामले सामने आ चुके हैं ज‍बकि 437,107 मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं 11,536,651 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। मौतों के मामले में दूसरे नंबर पर ब्राजील है जहां पर अब तक 222666 मरीजों की मौत इसकी चपेट में आने से हो चुकी है। यहां पर इसके कुल मामलों की बात करें तो ये 9,118,513 तक पहुंच गए हैं और 7,960,643 मरीज ठीक भी हुए हैं। आपको यहां पर ये भी बताना जरूरी होगा कि भारत ने ब्राजील को न सिर्फ देश में बनी कोरोना की वैक्‍सीन उपलब्‍ध करवाई है

इससे पहले उसकी मांग पर हाइड्रोक्‍सीक्‍लोरोक्‍वीन भी उपलब्‍ध करवाई थी। ये दवा अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की अपील पर उन्‍हें भी मुहैया करवाई गई थी। कोरोना से हुई मौतों के मामले में मैक्सिको है। यहां पर अब तक 156,579 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 1,390,956 मरीज ठीक हुए हैं। यहां पर इसके अब तक 1,841,893 मामले सामने आ चुके हैं। इस लिस्‍ट में चौथे नंबर पर भारत है। यहां पर अब तक कोरोना के कुल 10,733,131 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 154,147 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा 10,409,160 मरीज ठीक भी हुए हैं।

Updated : 1 Feb 2021 10:00 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top