Home > News Window > अमेरिका ने अपने सभी नागरिकों को भारत से वापस बुलाया, ये है कारण

अमेरिका ने अपने सभी नागरिकों को भारत से वापस बुलाया, ये है कारण

अमेरिका ने अपने सभी नागरिकों को भारत से वापस बुलाया, ये है कारण
X

मुंबई : अमेरिका ने भारत से अपने नागरिकों को वापस बुला लिया है। अमेरिका ने अपने नागरिकों से भारत लौटने की अपील की है क्योंकि भारत मे कोरोनोवायरस बढ़ रहा है। अमेरिका ने अपने नागरिकों से भारत की यात्रा नहीं करने की भी अपील की है। अमेरिका ने एक स्वास्थ्य चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यूनाइटेड एयरलाइंस और एयर इंडिया भारत से संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए साप्ताहिक उड़ानें शुरु कर रहा है।

एयर फ्रांस, लुफ्थांसा और कतर एयरवेज के पास पेरिस और दोहा के लिए उड़ानें हैं हेल्थ अलर्ट में कहा गया है कि भारत से लौटने की इच्छा रखने वाले अमेरिकी नागरिकों को एयरलाइंस के माध्यम से टिकट बुक कर सकते है ।

इसमें कहा गया है कि अमेरिका की यात्रा करने वाले सभी लोगों को यात्रा से तीन दिन पहले कोविड -19 की जाँच की जानी चाहिए और विमान में चढ़ने से पहले नेगेटिवे रिपोर्ट जरूरी है। यात्रियों को कोरोना से ठीक होने का भी सबूत दिखाना होगा।

हेल्थ अलर्ट जारी करते हुए ये भी कहा है कि यात्रियों को अमेरिका में पहुंचने के बाद दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। अमेरिका ने इस हफ्ते भारत मे यात्रा न करने को भी लेकर एक अड्वाइज़री जारी किया है जिसमें अपने नागरिकों को कहा है कि भारत मे कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है जिसके चलते भारत मे यात्रा न करने के लिए चेतावनी दी है।

Updated : 8 May 2021 12:45 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top