Home > News Window > 'अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो..100 में लगा धागा,सिलेंडर उछल के भागा,उर्मिला मातोंडकर ने कसा तंज

'अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो..100 में लगा धागा,सिलेंडर उछल के भागा,उर्मिला मातोंडकर ने कसा तंज

अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो..100 में लगा धागा,सिलेंडर उछल के भागा,उर्मिला मातोंडकर ने कसा तंज
X

मुंबई। देश की जनता पर महंगाई की मार पड़ रही है। कई हिस्सों में पेट्रोल 100 प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गया है. MP के अनूपपुर में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर पार कर गया है एक्ट्रेस और शिव नेता उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट किया है. उर्मिला मातोंडकर ने लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर सरकार पर निशाना साधा है और अपने तरीके से इस बात को पेश भी किया है. पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों पर ट्वीट करते हुए उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट किया,

'अक्कड़ बक्कड़ बंबे बो, डीजल नब्बे पेट्रोल सौ, सौ मे लगा धागा, सिलेंडर ऊछल के भागा.' इस तरह उन्होंने देश में पेट्रोल, डीजर और एलपीजी की बढ़ती कीमतों को लेकर तंज कसा है. इस ट्वीट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं और इसे रिट्वीट भी किया जा रहा है.भोपाल में एक्सपी श्रेणी के पेट्रोल के दाम 100.79 रुपए प्रति लीटर चल रहा है. गंगानगर जिले में प्रीमियम पेट्रोल के बाद सामान्य पेट्रोल के दाम भी बुधवार को 100 रुपए प्रति लीटर को पार कर गए. गंगानगर में पेट्रोल 100.13 रुपये व डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर बिका।

Updated : 18 Feb 2021 1:10 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top