Home > News Window > कृषि मंत्री का किसानों को न्यौता, जिद छोड़ें, चर्चा करें, शंकाओं का होगा समाधान

कृषि मंत्री का किसानों को न्यौता, जिद छोड़ें, चर्चा करें, शंकाओं का होगा समाधान

कृषि मंत्री का किसानों को न्यौता, जिद छोड़ें, चर्चा करें, शंकाओं का होगा समाधान
X

नयी दिल्ली। देश के कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसानों से आग्रह किया कि वे सरकार के लिखित प्रस्ताव पर विचार करें और चर्चा के लिए आगे आयें. उन्हें जो दिक्कत है हम उनका समाधान करेंगे. कोई भी कानून पूरी तरह गलत नहीं होता, जिन पक्षों पर किसानों को आपत्ति है हम उनपर बात करने के लिए तैयार हैं.उन्हें कानून को रद्द करने की मांग छोड़कर अपनी समस्याओं पर बात करनी चाहिए. वे अगर मुद्दों पर बात करेंगे तो सरकार उनपर विचार करेगी. हमें किसानों की बहुत चिंता है.

हमने प्रस्ताव में भी कहा है कि सरकार एमएसपी के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं कर रही है. इसका भरोसा हम लिखित में भी दे सकते हैं. उन्हें कोई आशंका नहीं होनी चाहिए. किसान इतनी ठंड में दिल्ली में आसमान के नीचे बैठे हैं, हमें उनकी चिंता है. अभी देश में कोरोना का संकट भी है, इसलिए हम ये चाहते हैं कि वे अपने मुद्दों पर बात करें और आंदोलन समाप्त करें, ताकि सबकुछ ठीक हो जाये. नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि बातचीत के दौरान कुछ लोगों ने कहा कि कृषि बिल अवैध है क्योंकि कृषि राज्यों का मामला है इसलिए केंद्र इसपर कानून नहीं बना सकता. हमने उन्हें स्पष्ट किया कि हम व्यापार पर कानून बना सकते हैं.

हमने उन्हें बताया कि APMC और MSP इससे प्रभावित नहीं है. किसानों को यह बताया जा रहा है कि उनकी जमीन पर उद्योगपतियों का कब्जा होगा, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक में ठेके पर खेती होती है, लेकिन किसी की भी जमीन नहीं छीनी है.बावजूद इसके हमने अधिनियम में पहले ही प्रावधान कर दिया है कि इन कानूनों के तहत समझौता केवल उपज करने वाले और किसानों की उपज के बीच होगा. किसानों की भूमि पर किसी भी पट्टे या समझौते का कोई प्रावधान नहीं है।

Updated : 10 Dec 2020 12:28 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top