Home > News Window > कृषि कानून: भाषण के बाद बोले- मेरा समय खत्म..फिर थम गई सांस

कृषि कानून: भाषण के बाद बोले- मेरा समय खत्म..फिर थम गई सांस

कृषि कानून: भाषण के बाद बोले- मेरा समय खत्म..फिर थम गई सांस
X

अमृतसर। कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब की मुखर आवाज रहे किसान नेता दातार सिंह का निधन हो गया. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. वो किरती किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष थे और किसान आंदोलन में जुड़ने से पहले उन्हें ट्रेड यूनियन लीडर के तौर पर जाना जाता था.वो स्वतंत्रता सेनानी उजागर सिंह की याद में रखे गए एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. उन्होंने जैसे ही अपना भाषण खत्म किया, मंच पर ही उन्हें हार्ट अटैक आया और अस्पताल जाने के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

सभा में किसान आंदोलन को लेकर वो अपनी बात रख रहे थे. उन्होंने कहा कि अलविदा, मेरा वक्त अब खत्म होता है. जैसे वो कुर्सी पर बैठे, उन्होंने दिल के दौरे की शिकायत की. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी हुई, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन की कई सभाओं में दातार सिंह ने ना सिर्फ हिस्सा लिया, बल्कि इस कानून को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी आवाज भी बुलंद की।

Updated : 22 Feb 2021 3:27 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top