- उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दिया, भाजपा ने अभी तक सरकार बनाने की रणनीति की घोषणा नहीं की है!! लेकिन महाराष्ट्र भाजपा ने ट्वीट किया मी पुन्हा येईन ....
- पहला वीडियो, उद्धव ठाकरे राज भवन पहुंचे आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे उनके साथ मौजूद....उद्धव ठाकरे खुद गाड़ी चलाते हुए मातोश्री से राज भवन पहुचे।
- मुंबई के नए पुलिस आयुक्त विवेक फणसळकर करेंगे पद ग्रहण, सरकार गिर गई है सामने है खड़ी कई चुनौतियां!!
- गिर गई महाराष्ट्र सरकार, उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री और विधान परिषद सदस्य के पद से इस्तीफा दिया
- ब्रेकिंग: सुप्रीम कोर्ट ने कल महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने की अनुमति दी
- औरंगाबाद से संभाजीनगर करने पर उठने लगा महाराष्ट्र विद्रोह, समाजवादी पार्टी विधायक और AIMIM ने खोला मोर्चा!!
- AIMIM के 4 विधायकों ने छोड़ी पार्टी राजद में हुए शामिल, बिहार में राजद बनी सबसे बड़ी पार्टी
- उद्धव का हिंदुत्व कार्ड! औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर कर दिया गया, उस्मानाबाद का भी नाम बदल दिया गया
- गुवाहाटी के होटल से निकले एकनाथ शिंदे गोवा फिर मुंबई आने की संभावना एकनाथ शिंदे का लाइव वीडियो मैक्स महाराष्ट्र पर
- मेयर किशोरी पेडणेकर को जान से मारने की भरा लेटर आया सामने आदित्य ठाकरे लेकर भी लिखा धमकी देने वाले लिखा है अशब्द

राज्य सभा में ज्योतिरादित्य के तेवरों पर दिग्विजय का तंज-'वाह जी महाराज वाह' पर फिर ये रिएक्शन
X
नई दिल्ली। संसद में बजट सत्र के दौरान किसान आंदोलन को लेकर पार्टियां सरकार को घेर रही हैं। कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और आमने सामने आ गए। दोनों में एक तकरार और व्यंग्यात्मक संवाद देखने को मिला। जहां सिंधिया मोदी सरकार की तारीफ और कांग्रेस पर हमला करते नजर आए। वहीं दोनों एक दूसरे को संबोधन हाथ जोड़ते और धन्यवाद करते नजर आए। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सिंधिया ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की।
दिग्विजय सिंह की बारी आई तो माहौल खुशनुमा हो गया और दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के अभिभाषण की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं सिंधिया जी को बधाई देता हूं जितने अच्छे ढंग ये वह यूपीए सरकार में सरकार का पक्ष रखते थे, उतने ही अच्छे ढंग से उन्होंने भाजपा का पक्ष रखा है। आपको बधाई हो। वाह जी महाराज वाह! 'सिंधिया दिग्विजय की इस बात पर मुस्कुराने लगे। उन्होंने अपनी जगह से बैठे-बैठे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से कहा कि वह उन पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।