कृषि कानून वापसी एलान के बाद राहुल गांधी ने लिखा किसानों को खत और दी बधाई
X
19 नवंबर, शुक्रवार के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कृषि कानून को वापस लेने का एलान किया, इसके बाद किसान संगठन और सियासी दलों ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया था, एलान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर लिखा था ' देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया। अन्याय के खिलाफ़ ये जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान!
वही, राहुल गांधी ने किसानों को ऐतिहासिक जीत बताते हुए खत लिखा और बधाई दी और खत को शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा ' मेरे प्यारे अन्नदाताओं, आपके तप, संघर्ष और बलिदान के दम पर मिली ऐतिहासिक जीत की बहुत-बहुत बधाई। मैं आपके इस संघर्ष में 700 से अधिक किसान-मजदूर भाई-बहनों द्वारा दी गई कुर्बानी के लिए नतमस्तक हूँ।
मेरे प्यारे अन्नदाताओं, आपके तप, संघर्ष और बलिदान के दम पर मिली ऐतिहासिक जीत की बहुत-बहुत बधाई।
— Congress (@INCIndia) November 19, 2021
मैं आपके इस संघर्ष में 700 से अधिक किसान-मजदूर भाई-बहनों द्वारा दी गई कुर्बानी के लिए नतमस्तक हूँ।
श्री @RahulGandhi जी का अन्नदाता के नाम संदेश#जीता_किसान_हारा_अभिमान pic.twitter.com/yTlV73kjmZ
सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का पुराना ट्वीट किया हुआ वीडियो वायरल हो रहा है जिसे खुद राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट पर शेयर किया है, अब राहुल के इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है। राहुल ने इस वीडियो में कुछ समय पहले कहा था ' मेरी बात मानिए, सरकार को किसान विरोधी कानून वापस लेने पड़ेंगे।
Mark my words, the Govt will have to take back the anti-farm laws. pic.twitter.com/zLVUijF8xN
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 14, 2021