Home > News Window > सोलापूर अमरावती के बाद अब वाशिम और अकोला मे कडक Lockdown, नहीं निकल सकेंगे घर से बाहर

सोलापूर अमरावती के बाद अब वाशिम और अकोला मे कडक Lockdown, नहीं निकल सकेंगे घर से बाहर

सोलापूर अमरावती के बाद अब वाशिम और अकोला मे कडक Lockdown, नहीं निकल सकेंगे घर से बाहर
X

मुंबई :महाराष्ट्र राज्य के कई जिलों में कोरोनोवायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय प्रशासन अब जिला स्तर पर की घोषणा की है। सोलापुर और अमरावती के बाद अब वाशिम और अकोला में सख्त लॉकडाउन लगाया गया है।

वाशिम में सात दिनों का लॉकडाउन

वाशिम जिले में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए 9 से 15 मई तक सात दिन का लॉकडाउन घोषित कर दिया है। इस बंद के दौरान सब्जी, किराना , डेअरी और फल बेचने वाली दुकानें भी बंद रहेंगी। होम डिलीवरी केवल 7 से 11 तक जारी रहेगी। बैंकों के जरूरी काम के लिए 10 से 2 का वक्त तय किया गया है। इस संबंध में आदेश वाशिम जिले के कलेक्टर षण्मुगराजन एस. द्वारा जारी किया गया है।

15 मई तक अकोला में लॉकडाउन

9 मई रविवार रात 12 बजे से अकोला जिले के लिए लॉकडाउन धोषित कर दिया गया है ये लॉकडाउन 15 मई रात 12 बजे तक लागू रहेगा ।

कैसा होगा कडक लॉकडाउन

किसी भी व्यक्ति को तत्काल और चिकित्सीय कारणों के बिना घर से बाहर निकलने की सख्त मनाही होगी।

सभी किराने की दुकानें, सब्जी की दुकानें, फल विक्रेता, डेयरियां, बेकरी, आटा मिल, साथ ही अन्य सभी खाद्य दुकानें (चिकन, मटन, पोल्ट्री, मछली और अंडे सहित), शराब की दुकान, बार और दुकानें होंगी पूरी तरह से बंद। हालांकि, इन दुकानों की डोर-टू-डोर सेवा सुबह 7 से 11 बजे तक शुरू करने की अनुमति होगी।

किसी भी परिस्थिति में ग्राहक स्टोर पर जाने और स्वयं खरीदारी करने में सक्षम नहीं होगा।

किसी भी परिस्थिति में ग्राहक होटल, रेस्तरां, कैंटीन, शिवभोजन थाली में नहीं जा सकेगा .होटल, रेस्तरां, कैंटीन, शिवभोजन थाली की होम डिलीवरी पार्सल सेवा सुबह 11 से रात 8 बजे तक खुली रहेगी।

Updated : 8 May 2021 4:10 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top