Home > News Window > पुष्पक के बाद लखनऊ से एलटीटी मुंबई तक एक और ट्रेन हुई शुरू

पुष्पक के बाद लखनऊ से एलटीटी मुंबई तक एक और ट्रेन हुई शुरू

पुष्पक के बाद लखनऊ से एलटीटी मुंबई तक एक और ट्रेन हुई शुरू
X

लखनऊ/मुंबई। लखनऊ से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेन और गुजरने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही हैं। मुम्बई की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट से परेशान यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रेलवे ने पुष्पक एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों की लंबी वेटिंग को देखते हुए लखनऊ-एलटीटी सुपरफास्ट ट्रेन को फिर से चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन लखनऊ से पुष्पक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के बाद रवाना होगी। रेलवे लखनऊ एलटीटी सुपरफास्ट को पूजा स्पेशल के रूप में चलाएगा।

रेलवे ने ट्रेन नंबर 12107/08 लखनऊ जंक्शन-एलटीटी सुपरफास्ट का संचालन कोरोना की वजह से बंद कर दिया था। अब यह ट्रेन 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक 20 फेरों के लिए शुरू की गई है। ट्रेन नंबर 02107 एलटीटी सुपरफास्ट 16 दिसंबर से 30 जनवरी तक हर सोमवार, बुधवार व शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से शाम 4:25 बजे रवाना होकर थाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, भोपाल, ललितपुर, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल के रास्ते अगले दिन दोपहर 3:30 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 02108 लखनऊ जंक्शन से एलटीटी सुपरफास्ट 17 दिसंबर से 31 जनवरी तक हर मंगलवार, गुरुवार व रविवार को लखनऊ जंक्शन से रात 10:45 बजे रवाना होगी। ये ट्रेन अगले दिन रात को 9:50 बजे एलटीटी पहुंचेगी।

Updated : 17 Dec 2020 2:25 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top