Home > News Window > बंगाल में 'नड्डा-चड्ढा-फड्डा' के बाद अब 'हंबा-रंबा-कम्मा...वायरल हुआ ममता बनर्जी का Video जानिए?

बंगाल में 'नड्डा-चड्ढा-फड्डा' के बाद अब 'हंबा-रंबा-कम्मा...वायरल हुआ ममता बनर्जी का Video जानिए?

बंगाल में नड्डा-चड्ढा-फड्डा के बाद अब हंबा-रंबा-कम्मा...वायरल हुआ ममता बनर्जी का Video जानिए?
X

फाइल photo

कोलकाता। एक तरफ जहां जेपी नड्डा बंगाल दौरे पर परिवर्तन यात्रा निकाल रहे हैं। दूसरी ओर ममता बनर्जी भी एक के बाद धड़ाधड़ रैलियां कर बीजेपी को जवाब दे रही हैं। ममता बनर्जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह किसी बात पर भड़ास निकालते हुए 'हंबा-हंबा, रंबा-रंबा, कम्मा-कम्मा' बोलती दिख रही हैं। ममता बनर्जी पूर्वी बर्धमान के कलना और मुर्शिदाबाद में रैली कर रही थीं। उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

इसी रैली का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ममता 'हंबा-हंबा, रंबा-रंबा, कम्मा-कम्मा, दुम्मा-दुम्मा, बुंबा-बुंबा, बंबा-बंबा' बोलती नजर आ रही हैं। ट्विटर यूजर्स ने इस पर मीम बनाने भी शुरू कर दिए हैं। ममता का यह फनी वीडियो पहली बार सामने नहीं आया है। पहले भी वह विपक्षी दलों पर इस तरह भड़ास निकाल चुकी हैं।

पिछले साल दिसंबर महीने में जब जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव हुआ था तो ममता ने इसे बीजेपी का नाटक बताते हुए चड्ढा, नड्डा, फड्डा, भड्डा तक बोल दिया था। ममता ने कहा था, 'उनके (बीजेपी) पास कोई और काम नहीं है। अकसर गृह मंत्री यहां होते हैं, बाकी समय उनके चड्ढा, नड्डा, फड्डा, भड्डा यहां होते हैं। जब उनके पास कोई दर्शक नहीं होता है, तो वे अपने कार्यकर्ताओं को नौटंकी करने के लिए कहते हैं।'


Updated : 10 Feb 2021 5:30 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top