- हैवान पिता अपनी नाबालिग बेटी के साथ करता रहा गंदा काम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- विनायक मेटे की कार को टक्कर मारने वाले ट्रक को रसायनी ने किया बरामद
- मुंबई के मुलुंड में चाल की छत ढहने से दो वरिष्ठ नागरिकों की मौत
- विनायक मेटे का अपघात या घात? चंद्रशेखर बावनकुले का बड़ा बयान
- सुधीर मुनगंटीवार पर पूर्व मंत्री डॉ. जितेंद्र अव्हाड का हमला कहा कि अपने आदेशों से किसी का गला घोंटने का प्रयास न करे मंत्री जी
- राष्ट्रवादी प्रदेश कार्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता का 75वां अमृत महोत्सव, विरोधी पक्ष नेता अजित पवार ने किया ध्वजारोहण
- अब यूपी में ही बनाए जाएंगे आयात होने वाले उत्पाद
- एंटीलिया कांड के बाद अब दोबारा से अंबानी परिवार को मिली धमकी
- देशभक्ति का अनोखा जज़्बा, सूरत से दिल्ली तक सफर "हर घर तिरंगा यात्रा" पढे कौन है युवक
- एक मंत्री के सामने महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, तो एक मंत्री को बीच रास्ते पर रोका महिला ने

'मुंबई मा जलेबी ने फाफड़ा' के बाद अब गुजरातियों को रासगरबा के जरिए 7 को लुभाएगी शिवसेना
देश की सबसे धनी BMC के सत्ता पर कौन होगा 2022 में काबिज
X
मुंबई। शिवसेना ने बीजेपी को पटखनी देने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. शिवसेना गुजराती और राजस्थानी वोटरों को आकर्षित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. 'मुंबई मा जलेबी न फाफड़ा, उद्धव ठाकरे आपडा' कार्यक्रम के बाद पार्टी ने 7 फरवरी को मलाड में एक और कार्यक्रम आयोजित किया है. जिसमें 21 गुजराती व्यापारी शिवसेना में शामिल होंगे। मुंबई में होने वाले मनपा चुनाव में गुजराती मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए शिवसेना ने 'मुंबई मा जलेबी न फाफड़ा, उद्धव ठाकरे आपडा' टैगलाइन के साथ एक कार्यक्रम की घोषणा की थी.
इस कार्यक्रम में गुजराती बंधु को लंच पर आमंत्रित किया गया था. लंच का आयोजन शिवसेना नेता हेमराज शाह और कल्पेश मेहता के नेतृत्व में किया गया था. लंच में जलेबी, फाफड़ा और वड़ापाव भी खिलाए गए. अब शिवसेना ने मुंबई उपनगर के प्रमुख वोटर समुदाय को लुभाने के लिए एक और कार्यक्रम आयोजित किया है. इसी दौरान 21 गुजराती व्यापारियों को पार्टी में प्रवेश दिया जाएगा. मुंबई के कुछ हिस्सों में गुजराती और मारवाड़ी काफी संख्या में हैं.
मनपा चुनाव में इनके वोट निर्णायक हो सकते हैं. पर मलाड, कांदिवली और बोरीवली में रहने वाले ज्यादातर गुजराती और मारवाड़ी समुदाय भाजपा समर्थक है. इसलिए, शिवसेना ने गुजराती बहुल तबके में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन शुरू किया है। वहीं इस पर महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि अपनी पार्टी को बढ़ाने का सबका अधिकार है।