Home > News Window > कोरोना के बाद बर्ड फ्लू के कहर ने बढ़ाई टेंशन,इन राज्यों में अलर्ट

कोरोना के बाद बर्ड फ्लू के कहर ने बढ़ाई टेंशन,इन राज्यों में अलर्ट

कोरोना के बाद बर्ड फ्लू के कहर ने बढ़ाई टेंशन,इन राज्यों में अलर्ट
X

नई दिल्ली। कोरोना और बर्ड फ्लू के डबल अटैक से जूझ रहे हैं. राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल समेत देश के सात राज्य बर्ड फ्लू के चपेट में आ गये हैं. इन राज्यों में सैकड़ों की संख्या में पक्षियों की मौत हुई है और इनमें बर्ड फ्लू के लक्षण मिले है. देश में बढ़ते बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने नये कदम उठाये हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और केरल में बर्ड फ़्लू की पुष्टि हो चुकी है. इन राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद केंद्र सरकार की ओर से एक कंट्रोल रूम बनाया गया है.

इस कंट्रोल रूम के जरिए सरकार देश में बर्ड फ्लू के मामलों पर नजर रखेगी. केन्द्र सरकार की पशुपालन और डेयरी विभाग राज्य सरकारों के साथ मिलकर इसे रोकने के लिए कदम उठा रही है.मध्य प्रदेश में भी बर्ड फ्लू के कारण अब तक सैकड़ों पक्षियों की मौत हो चुकी है. वहीं राज्य सरकार इसको लेकर लगातार सतर्क है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बर्ड फ्लू पर वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक भी किया.

बैठक के बाद मध्यप्रदेश में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि बर्ड फ्लू को लेकर मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय बैठक की और निर्देश दिया कि बर्ड फ्लू के पूरे मामले की जिला स्तर पर निगरानी हो. मध्य प्रदेश की सरकार इस पूरी स्थिति का जायज़ा ले रही है.वहीं राजस्थान के करीब 15 जिलों में पक्षियों के मौत की हुई है, जिनके सैंपल की जांच के लिए भोपाल के लैब में भेजा गया है. हिमाल प्रदेश में सबसे ज्यादा पक्षियों की मौत हुई है वहां अब तक 1800 प्रवासी पक्षियों की मौत हो चुकी है।

Updated : 6 Jan 2021 1:18 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top