Home > News Window > आजाद, सिब्बल, शर्मा के बाद अब अल्वी ने भी कांग्रेस को दी नसीहत

आजाद, सिब्बल, शर्मा के बाद अब अल्वी ने भी कांग्रेस को दी नसीहत

आजाद, सिब्बल, शर्मा के बाद अब अल्वी ने भी कांग्रेस को दी नसीहत
X

नई दिल्ली। गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल औऱ आनंद शर्मा जैसे नेताओं के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने भी पार्टी को नसीहत दे डाली है। अल्वी ने रविवार को कहा कि भाजपा हर छोटे-बड़े चुनाव को जीतने के लिए दिन-रात मेहनत करती है। साथ ही यह भी कहा कि भगवा पार्टी से मुकाबले के लिए उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी 24 घंटे काम करने की जरूरत है।

राशिद अल्वी ने कहा, ''अमित शाह की अपनी रणनीति है और कांग्रेस पार्टी को चुनावों में जीत के लिए रणनीति बनाने की जरूरत है। सभी छोटे-बड़े चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत करते हैं।'' कांग्रेस से नाराज बताए जा रहे 23 नेताओं में शामिल आजाद ने कहा कि पीएम बन जाने के बावजूद मोदी अपनी जड़ों को नहीं भूले और खुद को चायवाला कहते हैं।

Updated : 28 Feb 2021 7:47 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top