Home > News Window > आखिरकार महाराष्ट्र में मिल ही गई मां, पाकिस्तान से आई थी गीता, असली नाम है राधा वाघमारे

आखिरकार महाराष्ट्र में मिल ही गई मां, पाकिस्तान से आई थी गीता, असली नाम है राधा वाघमारे

आखिरकार महाराष्ट्र में मिल ही गई मां, पाकिस्तान से आई थी गीता, असली नाम है राधा वाघमारे
X

मुंबई। पाक से भारत आई गीता को आखिरकार उसकी अपनी असली मां मिल ही गई ।गीता को उसकी असली मां महाराष्ट्र में मिली. गीता गलती से पाकिस्तान चली गई थी.पाकिस्तान के 'डॉन' अखबार में छपी खबर की मानें तो विश्व प्रसिद्ध ईधी वेल्यफेयर ट्रस्ट के पूर्व प्रमुख दिवंगत अब्दुल सत्तार ईधी की पत्नी बिलकिस ईधी ने बताया कि गीता नाम की भारतीय मूक बधिर लड़की को महाराष्ट्र में उसकी असली मां से मिला दिया गया है.

बिलकिस ने बताया कि वह मेरे संपर्क में थी और इस सप्ताहांत उसने मुझे अपनी असली मां से मिलने की अच्छी खबर दी. लड़की का)असली नाम राधा वाघमारे है और उसे उसकी असली मां महाराष्ट्र राज्य के नैगांव में मिली. बिलकिस के मुताबिक, उन्हें गीता एक रेलवे स्टेशन से मिली थी और जब वह 11-12 की रही होगी. उन्होंने उसे कराची के अपने केंद्र में रखा था. वह किसी तरह से पाकिस्तान आ गई थी और जब कराची में हमें मिली थी तो वह बेसहारा थी.

बिलकिस ने बताया कि उन्होंने उसका नाम फातिमा रखा था पर जब उन्हें मालूम चला कि वह हिंदू है तो उसका नाम गीता रखा गया. हालांकि वह सुन और बोल नहीं सकती है. 2015 में भारत की पूर्व विदेश मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज ने लड़की को भारत लाने का इंतजाम किया था.बिलकिस ने बताया कि गीता को अपने असली माता-पिता ढूंढने में करीब साढ़े चार साल का वक्त लगा और इसकी पुष्टि डीएनए जांच के जरिए की गई है.गीता के असली पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है और उसकी मां मीना ने दूसरी शादी कर ली है।

Updated : 11 March 2021 12:28 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top