एयरइंडिया के बाद अब हैकरों ने Domino's के 18 करोड़ यूजर का डेटा डिटेल किया हैक!
X
मुंबई : एयर इंडिया के 45 लाख यूजर का देता ले होने के बाद अब मशहूर पिज्जा ब्रांड डोमीनोज के 18 करोड़ यूजर का डाटा लीक होने की खबर आई है जानकारी के मुताबिक 18 करोड़ लोगों का डाटा डार्क वेब पर उपलब्ध हो चुका है और 10 लाख से ज्यादा क्रेडिट कार्ड की जकारी भी हासिल की है जिनका इस्तेमाल ऑर्डर देने के लिए किया गया था इतना ही नहीं हैकर्स के पास ग्राहकों का फोन नंबर ,ईमेल ,घर का पता , पेमेंट डिटेल्स समेत क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी है
Again!! Data of 18 Crore orders of #Domino's India have become public. Hacker created a search engine on Dark Web. If you have ever ordered @dominos_india online, your data might be leaked. Data include Name, Email, Mobile, GPS Location etc. #InfoSec #GDPR #DataLeak @fs0c131y pic.twitter.com/wIwL5ct6hX
— Rajshekhar Rajaharia (@rajaharia) May 21, 2021
इस पूरे मामले पर डोमीनोज इंडिया ने कहा है कि फिलहाल हमारी तरफ से किसी भी यूजर का डाटा लीक नहीं हुआ है।