बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मुंबई पुलिस ने दिया आर्म्स लाइसेंस
अभिनेता सलमान खान को हाल ही में मिले धमकी भरे पत्रों की पृष्ठभूमि में आत्मरक्षा के लिए हथियार लाइसेंस के लिए आवेदन करने के बाद उन्हें शस्त्र लाइसेंस जारी किया गया है: मुंबई पुलिस
X
मुंबई: कई फिल्म अभिनेताओं ने अपनी आत्मरक्षा के लिए सरकार से आर्म्स लाइसेंस लिया है। जान की धमकी के मद्देनजर मिली धमकी के कारण अभिनेता सलमान खान ने खुद की सुरक्षा के लिए आर्म्स के लाइसेंस के लिए अर्जी दायर की थी। कुछ महीने पहले उन्हें और उनके पिता सलीम खान को कथित बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली थी। एक चिट्ठी उनके पिता को मिली थी जिसने लिखा था की उनका सिद्धू मूसेवाला किया जाएगा। इन सारी बातों को देखकर सलमान खान को आर्म्स लाइसेंस दिया है। लेकिन अभिनेता सलमान को पर जिस तरह के मामले पहले चल रहे है उनकी भूमिका दागदार है चिंकारा शिकार मामला हो या मुंबई का हिडन रन मामला सलमान खान पर दो दो मामले होने के बाद उनको आर्म्स का लाइसेंस देना कितना उचित और अनुचित है ? लेकिन कुछ दिन पहले नए पुलिस कमिश्नर विवेक फणसाळकर से मिलने कमिश्नर ऑफिस आए थे उसमें यह अहम था।