सपा नेता अबू आज़मी ने शिवसेना से जताई नाराजी कहा मतलबी है शिवसेना
MaxMaharashtra Hindi | 3 July 2022 3:07 PM IST
X
X
मुंबई : महाविकास आघाडी के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर ढाई साल खड़े समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी ने विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव के वक्त मतदान नहीं किया उन्होंने नाराजी जताते हुए कहा की शिवसेना को जब जरूरत थी तब हमारा इस्तेमाल किया और हमने भी उनका साथ दिया जरूरत के वक्त कहते थे अबू भाई अबू भाई और अब जब जरूरत नहीं तो हमारे खिलाफ काम किया
इतना ही नहीं अबू आजमी ने कहा की पहले शिवसेना ने कहा कि उन्होंने बाबरी मस्जिद गिराई मैंने इस बात को लेकर उद्धव ठाकरे से बात की तो उन्होंने कहा कि बीजेपी के चलते ऐसा कहना पडा लेकिन अब सरकार से बाहर जाते जाते उन्होंने औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदल दिया ये कैसे हम सहन करे इसलिए हम तटस्थ रहे और किसी को वोट नहीं दिया
Updated : 3 July 2022 3:07 PM IST
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire