Home > News Window > आमिर खान की बेटी इरा का खुलासा,14 साल की उम्र में हुआ था शारीरिक शोषण

आमिर खान की बेटी इरा का खुलासा,14 साल की उम्र में हुआ था शारीरिक शोषण

आमिर खान की बेटी इरा का खुलासा,14 साल की उम्र में हुआ था शारीरिक शोषण
X

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी इरा खान सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड फोटोज की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. कुछ दिन पहले ही इरा ने अपने डिप्रेशन के खुलासे को लेकर खबरों में थीं. अब इरा ने एक वीडियो शेयर कर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक चौंकानेवाला खुलासा किया है. इस वीडियो में उन्‍होंने आमिर खान और अपनी मां रीना दत्‍ता के तलाक पर भी पहली बार बात की है.इरा ने वीडियो में कहा कि वह बहुत सोती थी लेकिन उसे इसका एहसास नहीं था. वह बिना किसी कारण के हर समय रोती रहती और अपने व्यवहार के साथ अपना मूड खराब करने से बचने के लिए अपने दोस्तों से मिलने की अपनी सारे प्‍लान्‍स कैंसल कर देती थीं.

जब वह 14 साल की थीं तब उनका शारीरिक शोषण हुआ था. उस समय उन्‍हें नहीं पता था कि वो शख्स क्या कर रहा है. इस बात को समझने में उन्‍हें एक साल लग गया. उन्‍हें पता नहीं था कि इसके पीछे उस आदमी का क्‍या इरादा था. इरा खान ने इसके बारे में अपने माता पिता का बताया जिसके बाद चीजें धीरे धीरे ठीक होने लगी. हालांकि अब उन्‍हें इस बारे में सोच सोच कर गुस्‍सा आता है कि ऐसा मैंने कैसे होने दिया.इरा ने अपने वीडियो में कहा कि सौहार्दपूर्ण तलाक भी उसके लिए एक विशेषाधिकार था. उन्‍होंने कहा,' मेरे माता-पिता जुनैद और मेरे लिए, तलाक के बाद भी पेरेंट्स के तौर पर बहुत अच्छे थे. लोग कहते थे ' ओह आपके पेरेंट्स के तलाक के बारे में सुनकर बुरा लगा', तो मैं कहती थी कि 'आप क्‍या कह रहे हैं? यह कोई बुरी बात नहीं है।

Updated : 2 Nov 2020 9:03 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top