Home > News Window > सीरम की वैक्सीन की एक बूंद महाराष्ट्र के बाहर नहीं जाने देंगे , राजू शेट्टी की धमकी

सीरम की वैक्सीन की एक बूंद महाराष्ट्र के बाहर नहीं जाने देंगे , राजू शेट्टी की धमकी

सीरम की वैक्सीन की एक बूंद महाराष्ट्र  के बाहर नहीं जाने देंगे , राजू शेट्टी की धमकी
X

कोल्हापूर : महाराष्ट्र के कई जिलों में कोरोना की वैक्सीन नहीं है और लगातार लोग वैक्सीन सेंटर में जाकर हंगामा रहे है इसी बीच स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के नेता राजू शेट्टी ने केंद्र सरकार को चुनौती दी है और कहा है कि अगर महाराष्ट्र को सप्ताह भर के भीतर वैक्सीन नहीं मिली तो सीरम इंस्टिट्यूट से एक भी वैक्सीन की गाडी बाहर नहीं जायेगी

राजू शेट्टी की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय स्वास्थय मंत्री डॉ हर्षवर्धन को भी पत्र लिखकर महाराष्ट्र के लिए वैक्सीन की मांग की है.

राजू शेट्टी ने कहा है कि प्रधानमंत्री टिका उत्सव मनाने के लिए तो कह रहे है लेकिन राज्य में टिका ही उपलब्ध नहीं है. महाराष्ट्र में वैक्सीन को लेकर अब जोर शोर से राजनीती हो रही है क्योंकि महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि वैक्सीन उपलब्ध नहीं है और विरोधी पार्टी के नेता आरोप लगा रहे है की वैक्सीन की कमी कैसे पड रही है ऐसे में राजू शेट्टी की सीरम को लेकर दी गयी केंद्र सरकार को धमकी ने आग में घी डालने का जरूर काम किया है

Updated : 10 April 2021 7:19 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top