Home > News Window > mahapanchayat: खरबपति मित्रों के लिए धड़कता है 56 इंच का सीना,प्रियंका का मोदी पर वार

mahapanchayat: खरबपति मित्रों के लिए धड़कता है 56 इंच का सीना,प्रियंका का मोदी पर वार

mahapanchayat: खरबपति मित्रों के लिए धड़कता है 56 इंच का सीना,प्रियंका का मोदी पर वार
X

सहारनपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा किसानों ने 56 इंच का सीना देख लिया है जिसके अंदर छोटा दिल है जो सिर्फ अपने खरबपति मित्रों के लिए धड़कता है. केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर तीनों नये कृषि कानूनों को रद्द किया जाएगा. यह तीनों कृषि कानून राक्षस रूपी हैं जिन का मकसद किसानों को खत्म करना है.प्रियंका ने कांग्रेस के 'जय जवान जय किसान' अभियान के तहत सहारनपुर के चिलकाना में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा पिछले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि गन्ना किसानों को उनका बकाया मिलेगा लेकिन क्या किया उन्होंने?

उन्होंने अपने लिए 16 हजार करोड़ रुपये से दो हवाई जहाज खरीदे जिससे दुनिया भर में घूम सकते हैं और दिल्ली में संसद भवन के सौंदर्यीकरण के लिए 20,000 करोड़ रुपए निकाल कर रख लिए.मगर आपके 15000 करोड रुपए का बकाया आज तक आपको नहीं मिला.प्रियंका ने किसानों से कहा समझ लीजिए, बहुत देख लिया आपने इनकी बातों को.उनका 56 इंच का सीना देख लिया जिसके अंदर छोटा दिल है जो सिर्फ अपने खरबपति मित्रों के लिए धड़कता है. वह किसानों का दिल नहीं समझ रहे हैं. उन्होंने कहा किसानों का दिल इस देश की धरती के लिए धड़कता है क्योंकि इस धरती को वह सींचता है.

Updated : 10 Feb 2021 6:58 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top