Home > News Window > 24 घंटे में सामने आए 2.34 लाख संक्रमित केस, 1341 मौतों से टूटे सारे रिकॉर्ड

24 घंटे में सामने आए 2.34 लाख संक्रमित केस, 1341 मौतों से टूटे सारे रिकॉर्ड

24 घंटे में सामने आए 2.34 लाख संक्रमित केस, 1341 मौतों से टूटे सारे रिकॉर्ड
X

मुंबई : भारत में कोरोना वायरस अपनी पकड़ मजबूत बनाता जा रहा है. इन दिनों देश की हालत इतनी खराब है कि हर दिन कोरोना के आंकड़े नया रिकॉर्ड बना रहा है. इतना ही नहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौतों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना को लेकर नए आंकड़े जारी के हैं

मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1 करोड़ 45 लाख 26 हजार 609 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 1341 लोगों की मौत हुई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 26 लाख 71 हजार 220 लोग रिकवर हो चुके हैं, इस समय 16 लाख 79 हजार 740 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 75 हजार 649 हो गई है.

खबरों की मानें तो महाराष्ट्र में बीते शुक्रवार को कोरोना वायरस के 63,729 नए मामले सामने आए है, जो अभी तक 1 दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 37 लाख से अधिक हो गई है, तो 398 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक कोरोना के 63,729 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 37,03,584 हो गई है.

Updated : 17 April 2021 1:10 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top