- अब महाराष्ट्र के सभी सरकारी कार्यालयों हलौ नहीं वंदे मातरम से होगा संबोधन
- विनायक मेटे दुर्घटना के बाद 2 घंटे तक कोई मदद नहीं, मराठा क्रांति मोर्चा का आरोप, मदद से पहुंची सच्चाई आई सामने?
- काशी एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस, अब लासलगांव और नांदगांव में करेगी हॉल्ट
- मंत्री पद की शपथ लेने के 4 दिन तक विभागों से वंचित रहने वाले 18 मंत्रियों को मिला उनका मंत्रालय आज
- विद्यांजलि पोर्टल से परिषदीय विद्यालय का हो रहा 'कायाकल्प'
- मुंबई सहित मुंबई के विभिन्न स्टेशनों पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
- पटोडा-मंजरसुम्भा मार्ग पर बामदले बस्ती के पास भीषण सड़क हादसा; स्विफ्ट कार - टेंपो में टक्कर 6 की मौत
- अरबपति "बिग बुल ऑफ इंडिया" राकेश झुनझुनवाला का निधन, प्रधानमंत्री ने भी जताया शोक
- एमजीएम अस्पताल पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे देखे वीडियो मैक्स महाराष्ट्र पर
- शिव संग्राम पार्टी के अध्यक्ष विनायक मेटे की सड़क दुर्घटना हुए घायल, इलाज के दौरान हुई मौत

साल 2021 हमें अनोखा अवसर देगा: काजोल
X
मुंबई। 2021 को लेकर अभिनेत्री काजोल बेहद आशावान हैं और इस साल के लिए उन्होंने अपने कुछ लक्ष्यों को भी तय कर रखा है। वह कहती हैं, "साल 2020 में न चाहते हुए भी हमें एक ब्रेक मिला और हम में से कई लोगों ने काफी बुरी परिस्थितयों का सामना किया। यह साल भी हमारे लिए नाकामयाबी ही लेकर आएगा, अगर हम आत्मविश्वासी नहीं रहे। अच्छी सेहत, अधिक से अधिक काम और अच्छे नतीजे का मिलना ही इस साल के लिए हमारा प्राथमिक लक्ष्य होना चाहिए।
साल 2021 निश्चित तौर पर हमारे लिए कई नए और अनोखे अवसर लेकर आएगा। धैर्य बनाकर रखिए।"अभिनय की बात करें, तो काजोल 'त्रिभंगा' के साथ डिजिटल स्पेस में कदम रखने के लिए तैयार हैं। इसकी कहानी मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह एक परिवार की तीन पीढ़ियों के आधार पर बुनी गई एक जटिल कहानी है। फिल्म को दिग्गज अभिनेत्री रेणुका शहाने ने लिखा और निर्देशित किया है, जिसमें तन्वी आजमी और मिथिला पालकर जैसी अभिनेत्रियां भी हैं।