20 लाख की मांगी थी फिरौती, मुंबई-बिहार पुलिस ने अपहरण की गुत्थी सुलझाई
X
मुंबई। मुंबई और बिहार पुलिस ने एक साथ मिलकर मुंबई से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसकी गिरफ्तारी के साथ ही एक नाबालिग बच्चे के अपहरण की गुत्थी सुलझ गई है. बिहार के चंपारण जिले के गान्हा थाना इलाके से 14 अक्टूबर को सात वर्षीय बच्चे का अपहरण किया गया था. 19 अक्टूबर को उसके परिवार के सदस्यों को फोन कर 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. फिरौती न देने पर बच्चे को जान से मारने की धमकी दी गई. अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच के दौरान बिहार पुलिस को पता चला कि फिरौती मांगने के लिये कांदीवली से कॉल की गई थी. इसके बाद बिहार पुलिस ने मुंबई पुलिस से संपर्क किया,
कांदीवली से रियासुद्दीन अंसारी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.आरोपी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड से बिहार पुलिस को यह भी पता चला कि वह तीन अन्य लोगों खान मोहम्मद अंसारी ,अलाउद्दीन अंसारी और मुस्लिम अंसारी से लगातार संपर्क में था. तीनों को बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है. मुस्लिम अंसारी ने बच्चे को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पदरौना थानांतर्गत जंगल के इलाके में रख रखा है, पुलिस ने वहां से बच्चे को छुड़ा लिया. बच्चे के अपहरण का षडयंत्र खान मोहम्मद अंसारी ने रचा था, जो कर्ज में डूबा है और फिरौती के जरिये पैसा हासिल करना चाहता था. आरोपी बच्चे के परिवार के सदस्यों को अच्छी तरह जानते थे.अधिकारी ने कहा कि मुंबई से गिरफ्तार किये गए रियासुद्दीन अंसारी को बिहार पुलिस को सौंप दिया गया।