Home > News Window > गुजरात के भरुच के अस्पताल मे लगी भीषण आग मे , 2 नर्स समेत 16 मरीजों की मौत

गुजरात के भरुच के अस्पताल मे लगी भीषण आग मे , 2 नर्स समेत 16 मरीजों की मौत

गुजरात के भरुच के अस्पताल मे लगी भीषण आग मे , 2 नर्स समेत  16 मरीजों की मौत
X

मुंबई : गुजरात के भरूच में एक कल्याण अस्पताल में आग लगने से 18 लोगों की मौत हो गई। इसमें दो नर्स और 16 मरीज शामिल हैं। अस्पताल में 50 मरीज थे। उन्हें स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। अस्पताल मे पिछले कुछ महीनों से कोरोना रोगियों का इलाज किया जा रहां था.

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये देने की घोषणा की है। मामले की न्यायिक जांच भी की जाएगी। यही बात रूपानी ने कही है। इस घटना में कुछ मरीजों के शव जल गए हैं। यानी मरीजों की पहचान करना मुश्किल हो गया है। मरीजों के परिजनों का कहना है कि इस घटना के लिए अस्पताल जिम्मेदार है। अस्पताल में आग इतनी जबरदस्त थी कि अस्पताल का आईसीयू वार्ड पूरी तरह से भीग गया। बचे हुए मरीजों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जाती है। फिलहाल मरीजों को दूसरे अस्पताल में भेज दिया गया है और मरीजों का इलाज चल रहा है।

Updated : 1 May 2021 8:20 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top