Home > News Window > इटली से अमृतसर आए Air India की फ्लाइट के 125 पेसेन्जर Positive

इटली से अमृतसर आए Air India की फ्लाइट के 125 पेसेन्जर Positive

इटली से अमृतसर आए Air India की फ्लाइट के 125 पेसेन्जर Positive
X

मुंबई : पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना मरीजों की संख्या हजारों की तादाद मे रोजाना बढ़ रही है ओमाइक्रोन कई लोगों को संक्रमित कर रहा है। एयर इंडिया की इटली-अमृतसर उड़ान से आए यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमे में लगभग 125 यात्री पाज़िटिव पाए गए है सभी यात्री अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरे थे एयरपोर्ट डायरेक्टर वी. के सेठ ने इस बात की पुस्टि की है

इटली से एयर इंडिया का एक विमान अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। विमान में कुल 191 यात्री शामिल थे जिमे 125 संक्रमित पाए गए संक्रमित सभी यात्रियों को आइसोलेट कर दिया गया है। इनके सैंपल लेकर Omicron की जांच के लिए भेजे गए हैं।

पंजाब में गुरुवार को ओमाइक्रोन के चार नए मरीज मिले। अमृतसर के पुलिस उपायुक्त गुरप्रीत सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 1811 रही। राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा, पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, अमृतसर के जिला कलेक्टर गुरप्रीत सिंह खैरा और नगर आयुक्त संदीप ऋषि, पटियाला के जिला कलेक्टर संदीप हंस, एडीसी गुरप्रीत सिंह थिंड समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी बुधवार को कोरोना से संक्रमित पाए गए.

Updated : 6 Jan 2022 12:17 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top