Home > News Window > नागपूर मे पिछले 12 दिनों मे 1000 लोगों की मौत !

नागपूर मे पिछले 12 दिनों मे 1000 लोगों की मौत !

नागपूर मे पिछले 12 दिनों मे 1000 लोगों की मौत !
X

मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे है मुंबई और पुणे के बाद नागपुर में भी कोरोना के केसेस सबसे ज्यादा है। नागपुर में पिछले एक साल में कोरोना के कारण अब तक 7025 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले 12 दिनों में मरने वालों की संख्या 1000 को पार कर गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि ग्रामीण इलाकों में बढ़ती मौत का आंकड़ा चिंता का विषय है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मौतें बढ़ी हैं।

नागपुर में 19 अप्रैल को सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा 113 था। 22 अप्रैल को, 110 लोग मारे गए।

नागपुर में मरने वालो के आंकड़े

15 अप्रैल, 74

16 अप्रैल 75

17 अप्रैल, 79

18 अप्रैल 85

19 अप्रैल 113

20 अप्रैल 91

21 अप्रैल, 98

22 अप्रैल 110

23 अप्रैल 82

24 अप्रैल 82

25 अप्रैल, 87

26 अप्रैल 89

महाराष्ट्र में सोमवार को आंकड़ों में कमी जरूर आयी है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे आंकड़े चिंताजनक भी है.

Updated : 27 April 2021 8:12 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top