Home > News Window > पुराने दोस्त को 10 लाख डोज भेजा भारत,टीके पाकर गदगद हुए ओली

पुराने दोस्त को 10 लाख डोज भेजा भारत,टीके पाकर गदगद हुए ओली

पुराने दोस्त को 10 लाख डोज भेजा भारत,टीके पाकर गदगद हुए ओली
X

काठमांडू। भारत ने कोविड-19 संकट में सदियों पुराने दोस्त का साथ नहीं छोड़ा। पहले पीपीई किट और वेंटिलेटर्स जैसे जरूरी सामान देकर साथ निभाया तो अब कोरोना टीके के 10 लाख डोज भेजे हैं। इस मदद से पड़ोसी देश नेपाल गदगद है और राजनीतिक संकट का सामना कर रहे पीएम केपी ओली ने भारतीय समकक्ष की जमकर तारीफ की है। केपी ओली ने ट्विटर पर कहा, ''ऐसे अहम समय पर जब भारत ने अपने लोगों के लिए टीकाकरण की शुरुआत की है, नेपाल को 10 लाख टीके के उदार अनुदान के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी जी, सरकार और भारत के लोगों को धन्यवाद देता हूं।

ओली ने लिखा, ''नेपाल एक दोस्ताना पड़ोसी के रुख की सराहना करता है।''भारत ने सहायता अनुदान और पड़ोस पहले नीति के तहत कोविड-19 के टीके की खेप बांग्लादेश और नेपाल को भेजी। एक दिन पहले भूटान और मालदीव को कोविड टीके की खेप भेजी गई थी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने टीके की खेप पहुंचने का चित्र ट्विटर पर साझा किया। कोविशिल्ड टीके की 20 लाख खुराक बांग्लादेश और 10 लाख खुराक नेपाल को भेजी गई है।

अभी अधिक दिन नहीं बीते जब चीन के इशारे पर पीएम केपी ओली भारत के खिलाफ जहर उगलने लगे थे। पर उस चीन ने अब तक नेपाल की ओर मदद का हाथ नहीं बढ़ाया है। दूसरी तरफ चीन के सदाबहार दोस्त ने हाथ भी फैलाई तो महज 5 लाख डोज देने का वादा किया गया है, जबकि पाकिस्तान की आबादी 22 करोड़ से ज्यादा है और नेपाल की जनसंख्या 3 करोड़ से भी कम है।

Updated : 21 Jan 2021 6:15 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top