Home > News Window > भांडुप के ड्रीम मॉल के कोविड अस्पताल मे लगी आग से १० की मौत , मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का जायजा लिया

भांडुप के ड्रीम मॉल के कोविड अस्पताल मे लगी आग से १० की मौत , मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का जायजा लिया

भांडुप के ड्रीम मॉल के कोविड अस्पताल मे लगी आग से  १० की मौत , मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का जायजा  लिया
X

मुंबई : मुंबई के भांडुप स्थित ड्रीम मॉल में गुरुवार रात १२ बजे भीषण आग लग गई. इस मॉल के के भीतर कोरोना मरीजों के लिए बनाये गए सनराइज अस्पताल में भर्ती १० मरीजों की मौत हो गयी और कई घायल हुए है. लोगों को बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य कई घंटो से चल रहा है इस अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों का इलाज होता है। यहां कोरोना के 76 मरीजों को रखा गया था जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अस्पताल प्रशाशन मामले को दबाने के लिए कुछ और ही बयान दे रहा है.

आग को बुझाने के लिए दमकल की २० से ज्यादा गाड़ियां भेजी गयी है और सनराइज अस्पताल के ७० मरीजों को जम्बो कोविड सेंटर में शिफ्ट किया गया है .भांडुप के ड्रीम मॉल के कोविड अस्पताल मे लगी आग का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का जायजा लिया और कहा कि दोषियों पर कारवाही की जाएगी लेकिन इस अस्पताल को परमिशन भी मुख्यमंत्री साहब के बीएमसी ने दी है जिसका वो बचाव करते नजर आये ये कहकर की अस्पताल को ३१ मार्च तक कोरोना के चलते इजाजत दी गयी थी.

Updated : 26 March 2021 1:32 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top