Home > News Window > कोरोना की चपेट में RSS के प्रमुख मोहन भागवत, अस्पताल में भर्ती

कोरोना की चपेट में RSS के प्रमुख मोहन भागवत, अस्पताल में भर्ती

कोरोना की चपेट में RSS के प्रमुख मोहन भागवत, अस्पताल में भर्ती
X

नागपुर : कोरोना महामारी ने एक बार फिर से विकराल रुप ले लिया हैं। हाल ही में कोरोना की चपेट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत भी आ गए है। कोविड-19 से आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत पॉजिटिव पाए गए हैं। संगठन ने कहा कि उन्हें नागपुर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बारें में जानकारी देते हुए संगठन ने बताया कि उन्हें नागपुर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि भागवत को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। इस बात की जानकारी संघ ने शुक्रवार को ट्वीट कर दी।

बता दें कि शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के 1.31 से अधिक केस सामने आए थे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के परमपूजनीय सरसंघचालक डॉ. मोहनजी भागवत आज दोपहर कोरोना पॉज़ीटिव हुये है। अभी उन्हें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं तथा वे सामान्य जाँच और सावधानी के नाते नागपुर के किंग्ज़वे अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

साथ ही संघ ने ट्वीट कर कहा कि आरएसएस के सरसंघसंचालक आज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मौजूदा समय में उनमें कुछ हल्के लक्षण दिख रहे हैं और एहतियाती उपाय के तौर पर और नियमित परीक्षण करने के लिए उन्हें नागपुर किंग्सवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Updated : 10 April 2021 11:39 AM IST
Next Story
Share it
Top