Home > News Window > महाराष्ट्र में मुसीबत की बारिश ने मचाई तबाही, NDRF की टीमें तैनात

महाराष्ट्र में मुसीबत की बारिश ने मचाई तबाही, NDRF की टीमें तैनात

महाराष्ट्र में मुसीबत की बारिश ने मचाई तबाही, NDRF की टीमें तैनात
X

मुंबई – महाराष्ट्र के पुणे ,सांगली सातारा ,कोल्हापूर ,पंढरपूर समेत की ऐसे जिलों मे लगातार बारिश के चलते भारी नुकसान हुआ है मौसम विभाग के अनुसार, भारी बारिश के कारण धान की फसल, कॉटन ,सोयाबीन केला, पपीता के पेड़, ड्रमस्टिक के पेड़ और बागवानी फसलों को काफी नुकसान हुआ है मुंबई और पुणे में बीती रात से भारी बारिश हो रही है। मुंबई मे बारिश थम गई है लेकिन मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है

पुणे मे तो की इलाकों के अस्पतालों मे पनि भर गया लोगों के घारो मे पानी भर गया इतना ही नहीं पुणे के प्रसिद्ध दगड़ू सेठ की गणपती मंदिर मे भी पानी भर गया इसके अलावा रत्नागिरी में भी भारी बारिश हुई है। बारिश का पानी लोगों के घरों के अंदर आ गया है। हाईवे पर यातायात बंद करना पड़ा है। एनडीआरएफ ने राहत तथा बचाव कार्य के लिए 2 टीमें कर्नाटक और 3 टीमें महाराष्ट्र में भेजी हैं। महाराष्ट्र में भेजी गई टीमें सोलपुर, पुणे और लातुर में तैनात की गई हैं। सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी, पुणे में आज होने वाली ऑनलाइन परीक्षाएं भारी बारिश के कारण रद्द कर दी हैं।

महाराष्ट्र भर में भारी बारिश ने किस तरह से तबाही मचाई है ये भी देखिये .....


Updated : 15 Oct 2020 7:32 AM GMT
Next Story
Share it
Top