Home > News Window > अब घर बैठे कीजिए कोरोना टेस्ट, ICMR ने जारी की गाइडलाइंस

अब घर बैठे कीजिए कोरोना टेस्ट, ICMR ने जारी की गाइडलाइंस

अब घर बैठे कीजिए कोरोना टेस्ट, ICMR ने जारी की गाइडलाइंस
X

मुंबई : कोरोना के बढ़ते मामले के चलते भारत सरकार की और से जांच तो बढ़ाई गई है लेकिन जितनी तेजी से जांच होनी चाहिए उतनी हो नहीं पा रही है।यही वजह है कि कोरोना की इस रोकथाम के लिए दिन रात डॉ. वैज्ञानिक काम कर रहे है। किसी भी व्यक्ति मे कोरोना के लक्षण दिखते है तो वो टेस्ट करता है और उस टेस्ट की रिपोर्ट आने मे 1 से 2 दिन का समय लगता है और इसी बीच किसी व्यक्ति की हालत बिगड़ जाती है और किसी की मौत भी हो जाती है अगर जल्द ही संक्रमित व्यक्ति को पता चल जाए की क्या लक्षण है तो वो दवाइया शुरू कर सकता है। इन सभी बातों को ध्यान मे रखते हुए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने घर मे रैपिड एंटीजन किट्स को होम टेस्टिंग यानि घर मे चेक करने की अनुमति दे दी है।

कोरोना टेस्टिंग के लिए रैपिड एंटीजन किट कोविसेल्फ़ टीम (CoviSelfTM) पैथोकैच बनाई गई है। इसे पुणे स्थित माईलैब डिस्कवरी सोल्यूशन नाम की कंपनी ने तयार किया है। इस किट के घर पर इस्तेमाल के लिए भी एक एप बनाई गई हैजिसमे इसके इस्तेमाल करने की सारी विधि है। टेस्ट पूरा करने के बाद नतीजों का फोटो खिचकर एप पर अपलोड करना होगा जिससे यह डाटा केंद्र सरकार के सर्वर मे इकट्ठा होगा और ICMR के कोविड19 टेस्टिंग पोर्टल मे जानकारी पाउच जाएगी।

ICMR के अनुसार जिनकी टेस्ट पॉजिटिव आए वो कोरोना के नियमों का पालन करे डॉक्टर की सलाह ले। इस किट की कीमत 250 रुपये होगी और अगले सप्ताह यह किट बाजार मे उपलब्ध होगी।

Updated : 20 May 2021 6:17 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top