भाई उद्धव ठाकरे की मदद के लिए आगे आए राज ठाकरे , पीएम मोदी से कहा ...
Max Maharashtra Hindi | 14 April 2021 2:12 PM IST
X
X
मुंबई :मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज से राज्यभार मे 15 दिन का लॉकडाउन लगा दिया हैऔर मुख्यमंत्री ने जब ये घोषणा की तो उन्होंने प्रधानमंत्री के बारे मे जिक्र करते हुए कहा था की कुछ चीजों की मांग के लिए वे प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखने वाले है और हालत को गंभीरता से लेते हुए अब राज ठाकरे ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है जिसमे राज ठाकरे ने उपाययोजन बताई है साथ ही मदद के लिए भी अपील की है। राज ने अपने पत्र मे लिखा है कि
- महाराष्ट्र राज्य को सीधे वैक्सीन खरीदने के अनुमति दे
- राज्य के प्राइवेट कंपनियों को भी वैक्सीन खरीदने की अनुमति दे
- सीरम को महाराष्ट्र मे खुले तौर पर नियमानुसार वैक्सीन बेचने की अनुमति दे
- वैक्सीन की कमी ना हो इसलिए बाकी की कंपनियों को भी वैक्सीन बनाने की इजाजत दे
- कोरोना के इलाज के लिए लगने वाले दवाइया जैसे रेडमिसिविर, ऑक्सिजन का स्टॉक राज्य मे हो इसके लिए राज्य सरकार को मदद करे।
महाराष्ट्र राज्य को स्वास्थ्य संबंधी मदद ,इजाजत और स्थानिक परिस्थितियों मे उपाययोजन लाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए ऐसा राज ठाकरे ने अपने पत्र मे लिखा है और कहा है की मेरी इस विनंती को ध्यान मे रखते हुए उचित निर्णय लेंगे ऐसी मुझे आपसे अपेक्षा माही विश्वास भी है।
Updated : 14 April 2021 2:12 PM IST
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire